ETV Bharat / state

गोपालगंज में नवनिर्वाचित मुखिया शराब तस्करी के आरोप में हिरासत में, विरोध में सड़क पर उतरे समर्थक - mukhiya in police custody in Gopalganj

Gopalganj Crime News : गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड की बड़हरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को शराब के साथ हिरासत में लिया गया है. उत्‍पाद विभाग ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित मुखिया के आवास के पास छापेमारी कर शराब बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 5:09 PM IST

गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार अभियान में जुटी है. लेकिन सरकार के जनप्रतिनिधि ही इस कानून की हवा निकालने में जुटे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बड़हरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद के दुकान के पास छापेमारी कर 20 बोतल शराब (Liquor seized in Gopalganj) बरामद किया है. वहीं, इस मामले में पूछताछ के लिए मुखिया को हिरासत में लिया गया है.


ये भी पढ़ें : खगड़िया: खेत में छिपाकर रखी गई शराब बरामद, स्निफर डॉग ने दिलाई सफलता
दरअसल, उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नवनिर्वाचित मुखिया के दुकान के पास छापेमारी की. रेड के दौरान शराब मिलने के बाद नवनिर्वाचित मुखिया को हिरासत में (Mukhiya In Police Custody For Smuggling Liquor) लिया गया है. जिसके बाद गुस्साये समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है. मुखिया की रिहाई की मांग को लेकर गोपालपुर थाने के सेमरा मोड़ के पास आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति से निपटने में जुटी है.

मुखिया के हिरासत में लेने पर हंगामा.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, पूछताछ के लिए मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को हिरासत में लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, बल्कि शराब मिलने के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच चल रही है.

वहीं, नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि, वे अपने कपड़े की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दुकान के पास छापेमारी की जिसमें शराब की बोतलें मिली हैं. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है.

बता दें कि बड़हरा पंचायत से वीरेंद्र प्रसाद ने निवर्तमान मुखिया विनोद गुप्ता को 43 मतों से पराजित किया था. अभी मुखिया ने शपथ ग्रहण भी नहीं किया था कि शराब के साथ हुई गिरफ्तारी ने सबको हैरत में डाल दिया है. मूल रूप से गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहा गांव के रहने वाले नवनिर्वाचित मुखिया बीरेंद्र प्रसाद सेमरा में भी अपना आवास बनाए हैं, जिसके नीचे उनकी दुकान चलती है. बताया जाता है कि उनके आवासीय परिसर से ही शराब की बरामदगी की गई है. इसके बाद मुखिया को हिरासत में लिया गया है.

गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और इसको प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को एक बार फिर से शराबबंदी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समीक्षा बैठक की थी. उसके बाद से लगातार मद्य निषेध विभाग और उत्पाद विभाग की टीम के साथ-साथ पुलिस की टीम भी शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कवायद में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : 'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार अभियान में जुटी है. लेकिन सरकार के जनप्रतिनिधि ही इस कानून की हवा निकालने में जुटे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बड़हरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद के दुकान के पास छापेमारी कर 20 बोतल शराब (Liquor seized in Gopalganj) बरामद किया है. वहीं, इस मामले में पूछताछ के लिए मुखिया को हिरासत में लिया गया है.


ये भी पढ़ें : खगड़िया: खेत में छिपाकर रखी गई शराब बरामद, स्निफर डॉग ने दिलाई सफलता
दरअसल, उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नवनिर्वाचित मुखिया के दुकान के पास छापेमारी की. रेड के दौरान शराब मिलने के बाद नवनिर्वाचित मुखिया को हिरासत में (Mukhiya In Police Custody For Smuggling Liquor) लिया गया है. जिसके बाद गुस्साये समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है. मुखिया की रिहाई की मांग को लेकर गोपालपुर थाने के सेमरा मोड़ के पास आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति से निपटने में जुटी है.

मुखिया के हिरासत में लेने पर हंगामा.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, पूछताछ के लिए मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को हिरासत में लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, बल्कि शराब मिलने के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच चल रही है.

वहीं, नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि, वे अपने कपड़े की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दुकान के पास छापेमारी की जिसमें शराब की बोतलें मिली हैं. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है.

बता दें कि बड़हरा पंचायत से वीरेंद्र प्रसाद ने निवर्तमान मुखिया विनोद गुप्ता को 43 मतों से पराजित किया था. अभी मुखिया ने शपथ ग्रहण भी नहीं किया था कि शराब के साथ हुई गिरफ्तारी ने सबको हैरत में डाल दिया है. मूल रूप से गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहा गांव के रहने वाले नवनिर्वाचित मुखिया बीरेंद्र प्रसाद सेमरा में भी अपना आवास बनाए हैं, जिसके नीचे उनकी दुकान चलती है. बताया जाता है कि उनके आवासीय परिसर से ही शराब की बरामदगी की गई है. इसके बाद मुखिया को हिरासत में लिया गया है.

गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और इसको प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को एक बार फिर से शराबबंदी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समीक्षा बैठक की थी. उसके बाद से लगातार मद्य निषेध विभाग और उत्पाद विभाग की टीम के साथ-साथ पुलिस की टीम भी शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कवायद में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : 'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.