गोपालगंज: जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिल्ली स्थिति उनके आवास पर सबेया हवाईअड्डा को विकसित करने को लेकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री को प्रतिवेदन भी सौंपा.
ये भी पढे़ं- गोपालगंज: महादलित परिवारों का प्रदर्शन, CO पर अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी फूंकने का आरोप
सांसद आलोक कुमार सुमन ने रक्षा मंत्री को सौंपे गए प्रतिवेदन में हवाई अड्डे की महत्ता और उपयोगिता को बताया. प्रतिवेदन में सांसद डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि सबेया एयरबेस मेरे संसदीय क्षेत्र गोपालगंज में स्थित है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अस्तित्व में आया था.
इसका निर्माण विश्व युद्धों के दौरान अंग्रेजों ने सबेया एयरबेस के नाम से किया था. इसका क्षेत्रफल लगभग 571 एकड़ है. इस एयरबेस की व्यवहार्यता का सर्वेक्षण करने के लिए संबंधित अधिकारी को नियुक्त कराने के लिए आग्रह किया.