ETV Bharat / state

गोपालगंज में सास-बहू जीतीं, कहा- मिलकर वार्ड का करेंगे विकास - Etv Bharat news

गोपालगंज नगर निकाय चुनाव (Gopalganj Municipal Corporation Election) में सास-बहू ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद सास-बहू मिलकर वार्ड का विकास करने का वादा किया है. दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी झलक रही थी. मीरगंज के वार्ड नंबर 8 से सुबुक तारा खातून तो वार्ड नम्बर 5 से उनकी सास महूदन खातून चुनाव जीत दर्ज की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:36 PM IST

गोपालगंज नगर निकाय चुनाव

गोपालगंज: बिहार नगर निकाय (Bihar Municipal Election) चुनाव के पहले चरण के नतीजे आ गए हैं. नगर निकाय चुनाव में पार्षद, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के पद पर कुल 21,787 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मंगलवार को मतगणना के दौरान कई जगहों पर प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. गोपालगंज नगर निकाय चुनाव में सास-बहू ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद सास-बहू मिलकर वार्ड का विकास करने का वादा किया है. दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी की झलक रही थी.

ये भी पढ़ें : BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योत्सना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'

बहू आठ से तो सास ने वार्ड पांच जीतीं: नगर निकाय चुनाव में नगर परिषद के मुख्य और उप पार्षद समेत वार्ड पार्षदों ने जमकर जीत दर्ज की. मीरगंज नगर परिषद चुनाव में सास और बहू ने रोचक मुकाबला कर जीत हासिल की. मीरगंज के वार्ड नंबर 8 से सुबुक तारा खातून तो वार्ड नम्बर 5 से उनकी सास महूदन खातून चुनाव जीत दर्ज की. दोनों सास बहू मिलकर वार्ड का विकास करने का वादा किया है. दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी झलक रही थी.

मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न : नगर निकाय चुनाव के मतगणना का कार्य थावे स्थित डायट सेंटर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. वहीं मतगणना को लेकर सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समथकों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर कोई अपने-अपने प्रत्याशी के जीत हार के फैसले सुनने को बेताब दिखा. जैसे ही प्रत्याशियों के जीत की घोषणा हुई वैसे ही समर्थक उत्साह और उमंग से उछल पड़े.

"जनता के प्यार के बदौलत जीत मिली है. मैं और मेरी सास दोनों एक साथ जीत दर्ज की हूं. अब दोनों मिलकर अपने वार्ड का विकास करूंगी." -सुबुक तारा खातून

"जनता को नमन करता हूं. जिस उम्मीद पर मुझे विजयी बनाया है. मैं उनके विश्वास को कम नहीं होने दूंगा. जनता ने मुझे सभापति के पद पर बैठाया है." -हरेंद्र चौधरी

गोपालगंज नगर निकाय चुनाव

गोपालगंज: बिहार नगर निकाय (Bihar Municipal Election) चुनाव के पहले चरण के नतीजे आ गए हैं. नगर निकाय चुनाव में पार्षद, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के पद पर कुल 21,787 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मंगलवार को मतगणना के दौरान कई जगहों पर प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. गोपालगंज नगर निकाय चुनाव में सास-बहू ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद सास-बहू मिलकर वार्ड का विकास करने का वादा किया है. दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी की झलक रही थी.

ये भी पढ़ें : BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योत्सना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'

बहू आठ से तो सास ने वार्ड पांच जीतीं: नगर निकाय चुनाव में नगर परिषद के मुख्य और उप पार्षद समेत वार्ड पार्षदों ने जमकर जीत दर्ज की. मीरगंज नगर परिषद चुनाव में सास और बहू ने रोचक मुकाबला कर जीत हासिल की. मीरगंज के वार्ड नंबर 8 से सुबुक तारा खातून तो वार्ड नम्बर 5 से उनकी सास महूदन खातून चुनाव जीत दर्ज की. दोनों सास बहू मिलकर वार्ड का विकास करने का वादा किया है. दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी झलक रही थी.

मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न : नगर निकाय चुनाव के मतगणना का कार्य थावे स्थित डायट सेंटर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. वहीं मतगणना को लेकर सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समथकों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर कोई अपने-अपने प्रत्याशी के जीत हार के फैसले सुनने को बेताब दिखा. जैसे ही प्रत्याशियों के जीत की घोषणा हुई वैसे ही समर्थक उत्साह और उमंग से उछल पड़े.

"जनता के प्यार के बदौलत जीत मिली है. मैं और मेरी सास दोनों एक साथ जीत दर्ज की हूं. अब दोनों मिलकर अपने वार्ड का विकास करूंगी." -सुबुक तारा खातून

"जनता को नमन करता हूं. जिस उम्मीद पर मुझे विजयी बनाया है. मैं उनके विश्वास को कम नहीं होने दूंगा. जनता ने मुझे सभापति के पद पर बैठाया है." -हरेंद्र चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.