ETV Bharat / state

20 दिन पहले बदमाशों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर फायरिंग कर फैलाई दहशत - गोपालगंज में फायरिंग

गोपालगंज में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने फायरिंग ((Extortion in Gopalganj) की है. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैला दी. व्यवसायी से 20 दिन पहले बदमाशों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी (Miscreants asked Extortion of 20 Lakh) थी. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने सड़क पर जाम लगाया (Businessmen Blocked the Road). पढ़ें रिपोर्ट..

गोपालगंज में रंगदारी
गोपालगंज में रंगदारी
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 3:51 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग (Firing for not giving Extortion in Gopalganj) का मामला सामने आया है. दरअसल, किराना व्यवसायी से बदमाशों ने 20 दिन पहले 20 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion of 20 Lakh Rupees) मांगी थी. व्यापारी ने जब रंगदारी नहीं दी तो उन्होंने मंगलवार को फायरिंग कर दशहत फैला दी. इस घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकान बंद कर सड़क जामकर आवागमन बाधित कर दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र (Phulwaria Police Station) के बथुआ बाजार की है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: चुनावी रंजिश से दो पक्षों में मारपीट, चार लोग जख्मी

जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी मनोज साह बथुआ बाजार पर थोक किराना सामान की दुकान चलाता है. इसी दौरान बदमाशों ने 15 दिन पहले उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग कर के 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. रंगदारी की मांग होने के बाद पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद पुलिस आरोपी बदमाशों की ना तो पहचान कर सकी और ना ही गिरफ्तारी कर सकी.

देखें रिपोर्ट

वहीं, मंगलवार सुबह बदमाशों ने बथुआ बाजार स्थित पीड़ित की दुकान पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ता शुरू कर दी. जिसके बाद से व्यापारियों में आक्रोश है. आक्रोशित व्यवसायियों ने मिरगंज भागी पट्टी समहूर मार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यवसायियों के जाम के कारण पूरा बाजार बंद रहा और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. करीब 5 घंटे तक आवागमन को बाधित किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में 'बोतल' पर नाचती सियासत, तेजस्वी के आरोप पर बोले CM नीतीश- बर्दाश्त नहीं... जांच होगी

करीब 5 घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस जाम हटाने में नाकाम रही. आक्रोशित व्यवसायियों ने मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग की. इस मामले में फुलवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 14 तारीख को फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है. एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई है. पुलिस बदमाशों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग (Firing for not giving Extortion in Gopalganj) का मामला सामने आया है. दरअसल, किराना व्यवसायी से बदमाशों ने 20 दिन पहले 20 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion of 20 Lakh Rupees) मांगी थी. व्यापारी ने जब रंगदारी नहीं दी तो उन्होंने मंगलवार को फायरिंग कर दशहत फैला दी. इस घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकान बंद कर सड़क जामकर आवागमन बाधित कर दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र (Phulwaria Police Station) के बथुआ बाजार की है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: चुनावी रंजिश से दो पक्षों में मारपीट, चार लोग जख्मी

जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी मनोज साह बथुआ बाजार पर थोक किराना सामान की दुकान चलाता है. इसी दौरान बदमाशों ने 15 दिन पहले उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग कर के 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. रंगदारी की मांग होने के बाद पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद पुलिस आरोपी बदमाशों की ना तो पहचान कर सकी और ना ही गिरफ्तारी कर सकी.

देखें रिपोर्ट

वहीं, मंगलवार सुबह बदमाशों ने बथुआ बाजार स्थित पीड़ित की दुकान पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ता शुरू कर दी. जिसके बाद से व्यापारियों में आक्रोश है. आक्रोशित व्यवसायियों ने मिरगंज भागी पट्टी समहूर मार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यवसायियों के जाम के कारण पूरा बाजार बंद रहा और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. करीब 5 घंटे तक आवागमन को बाधित किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में 'बोतल' पर नाचती सियासत, तेजस्वी के आरोप पर बोले CM नीतीश- बर्दाश्त नहीं... जांच होगी

करीब 5 घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस जाम हटाने में नाकाम रही. आक्रोशित व्यवसायियों ने मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग की. इस मामले में फुलवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 14 तारीख को फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है. एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई है. पुलिस बदमाशों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.