ETV Bharat / state

एक लाख और बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या - गोपालगंज में दहेज नहीं देने पर फांसी लगाकर हत्या

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के भिस्वा गांव में दहेज ना मिलने पर एक महिला की हत्या कर दी गई. ससुरालवाले एक बाइक और एक लाख रुपये दहेज मांग रहे थे. नहीं मिलने पर मारपीट की. महिला के गले में रस्सी का फंदा लगा कर हत्या कर दी.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 1:22 AM IST

गोपालगंजः गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के भिस्वा गांव में दहेज में एक लाख रुपये तथा बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता कविता देवी की हत्या कर दी गई. ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए फांसी लगा कर महिला की हत्या कर दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

शादी के कुछ दिन बाद ही मांगने लगे थे दहेज

दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के खामपार गांव निवासी रामाशंकर चौहान की पुत्री कविता की शादी साल 2018 में हुई थी. भोरे थाना क्षेत्र के भिस्वा गांव निवासी रवि चौहान से उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले कविता देवी से दहेज में एक लाख रुपये तथा बाइक की मांग करने लगे. इस मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद भी दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर देर रात कविता के साथ मारपीट करने के बाद गले में रस्सी का फंदा लगाकर उनकी हत्या कर दी गई. उसी दौरान शव को जलाने के लिए भी ले जाने लगे. किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस को देख ससुरालवाले शव छोड़ भाग निकले

सूचना मिलने पर पुलिस भिस्वा पहुंची. पुलिस को आते देख ससुराल वाले महिला का शव छोड़कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर खामपार से भोरे थाना पहुंचे मृतका के पिता रामाशंकर चौहान ने दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने दामाद रवि चौहान, बेटी के ससुर झपसी चौहान, राजू चौहान, अंगद चौहान, सुनील चौहान सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

गोपालगंजः गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के भिस्वा गांव में दहेज में एक लाख रुपये तथा बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता कविता देवी की हत्या कर दी गई. ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए फांसी लगा कर महिला की हत्या कर दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

शादी के कुछ दिन बाद ही मांगने लगे थे दहेज

दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के खामपार गांव निवासी रामाशंकर चौहान की पुत्री कविता की शादी साल 2018 में हुई थी. भोरे थाना क्षेत्र के भिस्वा गांव निवासी रवि चौहान से उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले कविता देवी से दहेज में एक लाख रुपये तथा बाइक की मांग करने लगे. इस मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद भी दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर देर रात कविता के साथ मारपीट करने के बाद गले में रस्सी का फंदा लगाकर उनकी हत्या कर दी गई. उसी दौरान शव को जलाने के लिए भी ले जाने लगे. किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस को देख ससुरालवाले शव छोड़ भाग निकले

सूचना मिलने पर पुलिस भिस्वा पहुंची. पुलिस को आते देख ससुराल वाले महिला का शव छोड़कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर खामपार से भोरे थाना पहुंचे मृतका के पिता रामाशंकर चौहान ने दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने दामाद रवि चौहान, बेटी के ससुर झपसी चौहान, राजू चौहान, अंगद चौहान, सुनील चौहान सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.