ETV Bharat / state

कोरोना से उबरते ही चली गई आंखों की रोशनी, कहीं ब्लैक फंगस तो नहीं!

गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के जलपुरवा गांव में कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई है. इस मामले को लेकर परिजनों ने ब्लैक फंगस संक्रमण की आशंका जताई है. हालांकि सिविल सर्जन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.

gopalganj
sadar hospital gopalganj
author img

By

Published : May 16, 2021, 1:06 PM IST

गोपालगंजः बरौली प्रखण्ड के जलपुरवा गांव में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई है. कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद उसके साथ ऐसा हुआ है. मामले को लेकर मरीज के परिजनों में ब्लैक फंगस संक्रमण की आशंका जाहिर की है. हालांकि सिविल सर्जन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में ब्लैक फंगस के 14 नए मरीज मिले, बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 30 के पार

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चली गई आंखों की रौशनी
दरअसल, कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहें मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के जलपुरा गांव निवासी शब्बीर मियां में संदिग्ध ब्लैक फंगस होने की आशंका जाहिर की जा रही है. उसका इलाज चल रहा है. मरीज के परिजनों की मानें तो 25 दिन पूर्व वह कोरोना संक्रमित हो गया था.

इसके बाद होम आइसोलेशन में वह स्वस्थ हो गया. रिपोर्ट निगोटिव आने के बाद उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गयी. परिजनों ने आईजीएमएस में पीड़ित को इलाज के लिए भर्ती कराया है.

सिविल सर्जन ने कहा- अभी तक ऐसा एक भी मामला नहीं
बता दें कि इसके पूर्व सदर प्रखंड के मानिकपुर गांव में भी ब्लैक फंगल का एक संदिग्ध रोगी मिला था. उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. सिविल सर्जन डॉ. योगेन्द्र महतो ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक एक भी ऐसा मामला सामने नही आया है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई थी.

गोपालगंजः बरौली प्रखण्ड के जलपुरवा गांव में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई है. कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद उसके साथ ऐसा हुआ है. मामले को लेकर मरीज के परिजनों में ब्लैक फंगस संक्रमण की आशंका जाहिर की है. हालांकि सिविल सर्जन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में ब्लैक फंगस के 14 नए मरीज मिले, बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 30 के पार

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चली गई आंखों की रौशनी
दरअसल, कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहें मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के जलपुरा गांव निवासी शब्बीर मियां में संदिग्ध ब्लैक फंगस होने की आशंका जाहिर की जा रही है. उसका इलाज चल रहा है. मरीज के परिजनों की मानें तो 25 दिन पूर्व वह कोरोना संक्रमित हो गया था.

इसके बाद होम आइसोलेशन में वह स्वस्थ हो गया. रिपोर्ट निगोटिव आने के बाद उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गयी. परिजनों ने आईजीएमएस में पीड़ित को इलाज के लिए भर्ती कराया है.

सिविल सर्जन ने कहा- अभी तक ऐसा एक भी मामला नहीं
बता दें कि इसके पूर्व सदर प्रखंड के मानिकपुर गांव में भी ब्लैक फंगल का एक संदिग्ध रोगी मिला था. उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. सिविल सर्जन डॉ. योगेन्द्र महतो ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक एक भी ऐसा मामला सामने नही आया है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.