गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में हर साल दशहरा मेले में लड़कियों से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. ऐसे में इस साल पुलिस इसपर रोकथाम लगाने के लिए पहले से ही तैयार कर चुकी है. गोपालगंज पुलिस अधीक्षक ने तीन एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया है. यह स्क्वायड महिलाओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. वहीं, टीम द्वारा मजनुओं पर नजर रखी जाएगी. साथ ही पकड़ाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े- पटना: दशहरा पर्व को लेकर रेल पुलिस अलर्ट, सभी जीआरपी थानों की बनेगी टीम
बुलेट पर सवार होकर किया भ्रमण: दरअसल दुर्गा पूजा को लेकर शहर के पुलिस लाइन परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका नेतृतव जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने किया. इस फ्लैग मार्च में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने बुलेट पर सवार होकर शहर का भ्रमण किया. वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल और नगर थानाध्यक्षक सह इंस्पेक्टर ने भी बुलेट की सवारी करते हुए शहर का भ्रमण किया. इसके आलावा पैदल मार्च भी निकला गया, जिसमे काफी संख्या में पुलिस जवान और पदाधिकारी शामिल हुए.
तीन एन्टी रोमियो स्क्वाड का गठन: वहीं फ्लैग मार्च के दौरान पूजा समिति के सदस्यों से भी डीएम व एसपी ने मुलाकात कर पूजा को शांत पूर्वक तरीके से कराने की अपील की. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए तीन एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम का गठन करने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि इस टीम का नेतृत्व नारायणी दल के अलावा परिचारी गीतांजलि कुमारी और परिचारी सना आफरीन करेंगी. ये टीम नगर थाना क्षेत्र और मीरगंज में सक्रिय होंगी.
अश्लील गाने बजाने पर रोक: वहीं जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में काफी संख्या में जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुए. फ्लैग मार्च शहर के बंजारी रोड स्थित पुलिस लाइन परिसर से निकाला गया. इस दौरान मार्च शहर के मौनिया चौक, पुरानी चौक, घोष मोड़, स्टेशन रोड होते हुए आंबेडकर चौक व सिनेमा रोड से होकर गुजरा. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी पूजा समिति के सदस्यों से अपील किया कि दुर्गा पूजा का आयोजन शांति पूर्वक तरीके से करें. साथ ही किसी प्रकार की समस्या पर पुलिस को इसकी जानकारी तुरंत दें. अश्लील गीत व किसी प्रकार के आदेश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई करने की बात भी पुलिस अधीक्षक ने कहीं.
"गोपालगंज में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तीन तीन एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया गया है. ये टीमें दशहरा मेला घुमने निकले मनचलों पर नजर रखेंगी. साथ ही पकड़ाने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी." - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक