गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में नगर थाना में तैनात दारोगा रमेश तिवारी की हार्ट अटैक से मौत हो (Inspector death in Gopalganj) गई है. मृतक सब इंस्पेक्टर को देर रात अचानक सीने में दर्द हुआ. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने गोपालगंज सदर अस्पातल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें : Gopalganj News: बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत मामले में FIR, बढ़ सकती है बीजेपी MLC की मुश्किलें
11 माह बाद होने वाले थे रिटायर्ड: मृतक की पहचान पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी स्वर्गीय बैजनाथ तिवारी के 60 वर्षीय बेटा रमेश तिवारी के रूप में की गई. फिलहाल मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करा अपने साथ गांव लेकर चले गए. दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रमेश तिवारी नगर थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. पिछले 4 साल पहले गोपालगंज जिले के विभिन्न थानों में अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के बाद 4 माह पहले नगर थाना में पदस्थापित हुए थे. 11 माह के बाद रिटायर्ड होने वाले थे.
पुलिस लाइन में एसपी स्वर्ण प्रभात ने पार्थिव शव को सलामी दी: बताया जाता है कि मृत सब इंस्पेक्टर को देर रात अचानक सीने में दर्द हुआ था. इसके बाद साथी पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान ही रास्ते में रमेश तिवारी ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस लाइन में मृतक के पार्थिव शव को सलामी दी.