गोपलगंज: जल-जीवन-हरियाली को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला जिले में सफल साबित हुई. इस दौरान कड़ाके की ठंढ में भी लोगों ने सड़क पर उतर कर एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाया.
कई अधिकारी हुए शामिल
मानव श्रृंखला के पहले डीएम आवास के पास एनएच 28 पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसका उदघाटन जिलाधिकारी अरशद अजीज, पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, सांसद आलोक कुमार सुमन के आलावे एमएलसी आदित्य पाण्डे ने दीप जलाकर किया. वहीं उदघाटन के बाद जिले के आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एनएच 28 के किनारे मानव श्रृंखला बनाई.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: 420 किलोमीटर की बनाई गई मानव श्रृंखला, बच्चियों ने प्रस्तुत किया नृत्य
465 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
मानव श्रृंखला में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और आम लोग भी शामिल हुए. डीएम अरशद अजीज ने बताया कि सरकार की ओर से आयोजित इस मानव श्रृंखला में कड़ाके की ठंढ के बावजूद लोग सड़क पर उतरे हुए हैं. यह मानव श्रृंखला 465 किलोमीटर के दायरे में बनाई गई है. जिसमें करीब 12 लाख लोग शामिल हुए हैं.