गोपालगंजः बिहार में शराबबंदी कानून के पालन करवाने को लेकर पुलिस जहां शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है, वहीं शराब तस्कर भी इसको लेकर नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. इसी बीच, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र (Mahmadpur Police Station) से पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में अल्कोहल युक्त होम्योपैथिक की दवा बरामद (Homeopathy Medicine Recovered In Gopalganj) की. पुलिस को आशंका है कि शराब तस्करों ने शराब बनाने के लिए इसे छुपाकर रखा था.
ये भी पढ़ें- 'जो शराबबंदी बिहार में फेल है, उसे दिखाकर UP में वोट की उम्मीद ना करे JDU': बीजेपी
पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर पुलिस ने देवकुली गांव में छापेमारी के बाद पुआल में छुपाकर रखे बड़ी मात्रा में होमियोपैथी दवा बरामद की गई है. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि यह दवा पश्चिम बंगाल या उत्तर प्रदेश से लाई गई हो सकती है.
गोपालगंज (सदर) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजीव कुमार ने बताया कि 500-500 एमएल की बोतल में रखी 11 कार्टन दवा बरामद की गयी है. एक कार्टन में 20 बोतल हैं. उन्होंने बताया कि बरामद दवा में 90 फीसदी अल्कोहल है.
उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि इन दवाओं को शराब धंधेबाज देसी शराब बनाने के इस्तेमाल में करने के लिए मंगाया था. दवाओं की जांच के लिए पटना से औषधि नियंत्रण की टीम को बुलाया गया है. इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः कैमूरः यूपी से शराब लेकर आ रहे 2 तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
उल्लेखनीय है कि महम्मदपुर में बीते साल नवंबर माह में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इस दौरान पुलिस की छापेमारी में होमियोपैथ की थूजा-30 दवा बरामद की गयी थी, जिससे जहरीली शराब बनाने का खुलासा हुआ था. खजूरबानी जहरीली शराब मामले के बाद भी पुलिस ने होमियोपैथी दवा की बोतल बरामद की थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP