गोपालगंज: अगर आप बिहार में वाया गोपालगंज के बल्थरी चेकपोस्ट से प्रवेश करना चाहते हैं तो आपका स्वागत नहीं किया जाएगा, बल्कि आपको सावधान किया जाएगा. ताकि आप सतर्क रहें. सचेत हो जाएं कि अगर आप शराब के नशे में धूत होकर बिहार में प्रवेश करते हैं तो पुलिस और उत्पाद विभाग आपके नशे को ऊतार सकती है. साथ ही आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
एनएच 27 के बेलथरी चेक पोस्ट पर टंगा है सावधान का होर्डिंग
दरअसल, यूपी-बिहार सीमा की लाइफ लाइन कहे जाने वाली एनएच 27 पर गोपालगंज जिले के अंतिम छोड़ पर बल्थरी चेक पोस्ट है. इसी चेक पोस्ट के रास्ते ही यूपी से बिहार में प्रवेश किया जाता है. चेकपोस्ट के रास्ते प्रवेश करने पर यात्रियों का स्वागत नहीं सावधान किया जाता है. अक्सर राज्यों के सीमा पर स्वागत करने का बोर्ड लगा हुआ देखने को मिलता होगा. लेकिन बिहार के इस बॉर्डर पर सावधान का बोर्ड दिखाई देता है. बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी लागू है. पीने और पिलाने पर प्रतिबंध है. साथ ही पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. बावजूद इसके आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. इसे रोकने को लेकर ही होर्डिंग लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में शराब माफियाओं का चल रहा है राज- पप्पू यादव
वहीं, जिले के बल्थरी चेक पोस्ट से आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद होते रहती है. चेकपोस्ट पर मौजूद उत्पाद विभाग के टीम द्वारा मैनुअली महज दस प्रतिशत वाहनों को ही शक के आधार पर जांच की जाती है. जांच अगर सही से हुई तो शराब की बड़ी खेप बरामद हो पाती हैं. वरना इसी रास्ते यूपी, हरियाण समेत विभिन्न राज्यो से लाई गई शराब तस्करी कर प्रदेश में बेचा जाता है.
यह भी पढ़ें: ...तो क्या आज मंत्रिमंडल विस्तार लग जाएगी मुहर!
'सभी वाहनों की जांच कर पाना संभव नहीं'
वहीं, शराबबंदी पर लगाम लगाने को लेकर उत्पाद विभाग के बल्थरी चेकपोस्ट के प्रभारी चन्द्र प्रकाश से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि, सभी वाहनों का जांच करना सम्भव नहीं है. महज दस फीसदी वाहनों की ही जांच की ही जाती है. जिसमें शक के आधार पर और गुप्त जानकारी के आधार पर शराब की खेप बरामद की जाती है. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर बड़े-बड़े होर्डिंग के माध्यम से या फिर लाऊड स्पीकर के माध्यम से शराबबंदी कानून के बारे में बताया जाता है. क्योंकि इस रास्ते विभीन्न राज्यों के लोगों का आवगमन होता है. जिन्हें बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इसकी जानकारी नहीं रहती है. उन्हें इस बोर्ड के माध्यम से या अनाउंस के माध्यम से जानकारी दी जाती है.