गोपालगंज: शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर हाई मास्ट लाइट से रोशनी नहीं बिखेर रही है, क्योंकि अब ये लाइटे खराब हो गई है. बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई. इन्हीं में से एक योजना शहर के मुख्य स्थान पर हाई मास्ट लाइट लगाना. इस योजना के तहत शहर के अंबेडकर चौक, हजियापुर चौक और मौनिया चौक सहित अन्य मुख्य स्थानों में लाइट लगाई गई, लेकिन देखरेख के अभाव में लाइट खराब हो गई.
शहर में लगाया गया था हाई मास्ट लाइट
दरअसल, शहर को रौशन करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर जहां हाई मास्ट लाइट लगाया गया था. वहीं, लाइट लगने के कुछ महीने के अंदर ही बंद हो गयी. शहर रात के अंधेरे में पूरी तरह डूबा रहता है. जिसकी वजह से अक्सर रात को घर वापस लौटने के दौरान लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है.
पढ़ें: बड़ी कठिन है मंत्रिमंडल विस्तार की डगर
सांसद साधु यादव के कार्यकाल में लगी थी हाई मास्ट लाइट
गोपालगंज जिले के कई प्रमुख चौक चौराहों पर आज से करीबन 17 साल पहले तत्कालीन सांसद साधु यादव उर्फ अनिरुद्ध प्रसाद यादव के द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा हाई मास्ट लाइट लगाई गई थी. जिसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपए प्रति लाइट थी. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ऐसे ही 7 लाइट लगाए गए थे यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर शहर को रोशनी करने की कवायद शुरू की गई थी.
आज तक प्रशासन ने नहीं ली सुध
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुरुआत के दिनों में यह लाइट जली भी थी. लेकिन ज्यादा दिनों तक यह अपनी रोशनी बिखेर नहीं सकी. देखते ही देखते ये लाइटें अपनी रोशनी बिखेरना बंद कर दिया. तब से लेकर आज तक इस लाइट की ना ही मरम्मती हुई और ना ही किसी ने पहल की.