ETV Bharat / state

गोपालगंज में किराना व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या - गोपालगंज में हत्या

गोपालगंज में बैखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

गोपालगंज में हत्या
गोपालगंज में हत्या
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 4:19 PM IST

गोपालगंज: जिले के फुलवरिया थाना इलाके में बैखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : प्रेम विवाह कर 3 साल बाद घर लौटी थी बहन, भाइयों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

घर लौटने के दौरान मारी गोली

घटना फुलवरिया थाना के नवका टोली की है. दरअसल, फुलवरिया थाना क्षेत्र के भरपुरवा गांव निवासी उमाशंकर साह मिश्र बतरहा बाजार में किराना की दुकान चलाते हैं. देर रात जब वे अपने घर लौट रहे थे जैसे ही वह नवकाटोला मुरारबतरहा गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तभी घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी उमाशंकर साह को गोली मारकर फरार हो गये. इस घटना में गंभीर रूप से घायल होकर वे सड़क पर गिर गए.

इसे भी पढ़ें : गोपालगंज: बहनोई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की साले की हत्या

अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

गोलीबारी के बाद आसपास के लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भोरे पहुंचाया. जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. उमाशंकर साह को गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. व्यवसायी की मौत की खबर से उनके घर के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

गोपालगंज: जिले के फुलवरिया थाना इलाके में बैखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : प्रेम विवाह कर 3 साल बाद घर लौटी थी बहन, भाइयों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

घर लौटने के दौरान मारी गोली

घटना फुलवरिया थाना के नवका टोली की है. दरअसल, फुलवरिया थाना क्षेत्र के भरपुरवा गांव निवासी उमाशंकर साह मिश्र बतरहा बाजार में किराना की दुकान चलाते हैं. देर रात जब वे अपने घर लौट रहे थे जैसे ही वह नवकाटोला मुरारबतरहा गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तभी घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी उमाशंकर साह को गोली मारकर फरार हो गये. इस घटना में गंभीर रूप से घायल होकर वे सड़क पर गिर गए.

इसे भी पढ़ें : गोपालगंज: बहनोई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की साले की हत्या

अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

गोलीबारी के बाद आसपास के लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भोरे पहुंचाया. जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. उमाशंकर साह को गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. व्यवसायी की मौत की खबर से उनके घर के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.