गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में पुलिस को लुटेरा गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच कर अंतर जिला लुटेरा गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, पिस्टल, कारतूस के आलावा मादक पदार्थ भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- थानेदार से बोला जान बचा लो साहब..! थाने से बाहर निकला तो कर दिया गोलियों से छलनी
गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'पिछले 2 माह में 2 पेट्रोल पंप और एक सीएसपी (CSP) लूट मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ (SDPO) नरेश पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम लगातार जांच में जुटी हुई थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि ये लोग गोपालगंज जिले में किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. टीम द्वारा तत्काल बरौली थाना (Barauli Police Station) क्षेत्र के सतनहिया के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई, जिसके बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.'
एसपी ने कहा, 'गिरफ्तार अपराधी जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सरफरा गांव निवासी पिंटू कुमार पांडेय, सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव निवासी उज्ज्वल कुमार, उचकागांव थाना क्षेत्र के महेचा गांव निवासी राजेश प्रसाद, थावे के रोहित राम, मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव का सुजीत कुमार और औरंगाबाद जिला के जमहोर थाना क्षेत्र के फुलुगनी बीचला गांव निवासी अभिषेक कुमार हैं. सभी बदमाशों के खिलाफ गोपालगंज, सारण, सिवान और अन्य कई जिलों के थाने में लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं.'
"गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, 1.250 किलोग्राम चरस, लूट कांड में प्रयुक्त कार, 2 बाइक और 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस गिरोह का मुख्य निशाना पेट्रोल पंप, सीएसपी, हाइवे किनारे के होटल और ढाबा रहते थे."- आनंद कुमार, एसपी, गोपालगंज
यह भी पढ़ें- 100 घरों में छापा, कहीं सामानों के बीच तो कहीं जमीन के नीचे छिपाकर रखी थी शराब