गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न प्रखण्ड के बीडीओ और सीओ मौजूद रहे. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
'कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'- अरशद अजीज, डीएम
'रुके कार्यों का जल्द करें निपटारा'
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम रुका हुआ था. जिसकी गति बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी अरशद अजीज विभिन्न प्रखण्ड के बीडीओ और सीओ के साथ समीक्षा बैठक की. चुनाव को लेकर पब्लिक के कई ऐसे काम थे जो नहीं हो सके हैं. अधिकारियों को कई पेंडिंग कार्यों में तेजी लाकर उसे पूरा करने के निर्देश दिए हैं. नल जल योजना में जो भी कमी है, उसे जांच कराकर ठीक किया जाएगा.
'काम में पारदर्शिता का रखें ख्याल'
डीएम ने आरटीपीएस के लंबित आवेदनों को लेकर सभी बीडीओ और सीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही इसका निष्पादन करें. किसी भी स्थिति में आरटीपीएस के आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए. जिलाधिकारी ने कार्यों के निष्पादन के साथ साथ पारदर्शिता का ख्याल रखे जाने की भी हिदायत दी.