ETV Bharat / state

तेजस्वी की मामी हैं गोपालगंज से बसपा की उम्मीदवार, बोलीं- 'जिन्हें बचपन में खिलाया उनको आशीर्वाद' - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार उपचुनाव में गोपालगंज सीट सभी प्रत्याशियों के लिए नाक की लड़ाई हो गई है. बीजेपी और महागठबंधन की सीधी लड़ाई तो है ही वहीं, बीएसपी उम्मीदवार और साधु यादव की पत्नी इंदिया यादव (Sadhu Yadav wife Indira Yadav) भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. तेजस्वी यादव की मामी बसपा प्रत्याशी इंदिरा यादव ने बिहार डिप्टी सीएम और भगीना तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि जिन्हें गोद में खेलाया है, उन्हें बड़े होने के नाते मेरा हमेशा आशीर्वाद है. पढ़ें पूरी खबर...

तेजश्वी यादव की मामी  ने डिप्टी सीएम को दिया आशीर्वाद
तेजश्वी यादव की मामी ने डिप्टी सीएम को दिया आशीर्वाद
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 5:28 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज उपचुनाव (Gopalganj By Election 2022) में जीत की सभी पार्टियां दम भर रही है. लेकिन हकीकत तो चुनाव बाद ही पता चलेगा. पहली बार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही बासपा प्रत्याशी और तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव भी लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को कर रही हैं. लेकिन बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
(Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) उनसे आशीर्वाद लेने नहीं आये हैं. गोपालगंज से बासपा प्रत्याशी इंदिरा यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा की भगीना तेजस्वी यादव आशीर्वाद लेने नहीं आये हैं, भले ही वो आशीर्वाद लेने नहीं आए हो लेकिन वे छोटे हैं, जिन्हें गोद में खेलाया है. बड़े होने के नाते मेरा हमेशा उनको आशीर्वाद है.

ये भी पढ़ें- बिहार में उपचुनाव: गोपालगंज-मोकामा में नीतीश तेजस्वी का पहला लिटमस टेस्ट

तेजस्वी यादव को मामी इंदिरा यादव ने दिया आशीर्वाद : दरअसल, गोपालगंज उपचुनाव में विभिन्न पार्टी के नेता चुनावी मैदान में हैं. एक-दूसरे को पटकनी देने की बात कर रहे हैं. इस चुनावी दंगल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मामी और पूर्व सांसद अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव भी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही हैं. लेकिन तेजस्वी यादव उन्हें बी टीम मान कर वोट कटवा मानते हुए हमला करते हैं. एक प्रश्न किए जाने पर उनका कहना है कि महापर्व छठ के अवसर पर जो बड़े लोग छठ कर रहे हैं, उनका आशीर्वाद छोटे लोगों पर होना चाहिए.

गोपालगंज उपचुनाव बना दिलचस्प : वैसे तो राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय छठ करने वालों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि लालू जी का किडनी ट्रांसप्लांट होना है, उसी में परिवार उलझा है. ऐसी स्थिति में मां राबड़ी देवी पर्व कहां करेंगी. वहीं, मामी इंदिरा यादव ने कहा कि तेजश्वी यादव उनसे आशीर्वाद लेने नहीं आये हैं लेकिन एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की भगीना तेजस्वी यादव आशीर्वाद लेने नहीं आये हैं, वे छोटे है, जिन्हें गोद में खेलाया है. बड़े होने के नाते मेरा हमेशा आशिर्वाद उकने साथ रहेगा.

गोपालगंज में त्रिकोणीय मुकाबला : बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनया है. इधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है. गोपालगंज विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होंगे जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज उपचुनाव (Gopalganj By Election 2022) में जीत की सभी पार्टियां दम भर रही है. लेकिन हकीकत तो चुनाव बाद ही पता चलेगा. पहली बार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही बासपा प्रत्याशी और तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव भी लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को कर रही हैं. लेकिन बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
(Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) उनसे आशीर्वाद लेने नहीं आये हैं. गोपालगंज से बासपा प्रत्याशी इंदिरा यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा की भगीना तेजस्वी यादव आशीर्वाद लेने नहीं आये हैं, भले ही वो आशीर्वाद लेने नहीं आए हो लेकिन वे छोटे हैं, जिन्हें गोद में खेलाया है. बड़े होने के नाते मेरा हमेशा उनको आशीर्वाद है.

ये भी पढ़ें- बिहार में उपचुनाव: गोपालगंज-मोकामा में नीतीश तेजस्वी का पहला लिटमस टेस्ट

तेजस्वी यादव को मामी इंदिरा यादव ने दिया आशीर्वाद : दरअसल, गोपालगंज उपचुनाव में विभिन्न पार्टी के नेता चुनावी मैदान में हैं. एक-दूसरे को पटकनी देने की बात कर रहे हैं. इस चुनावी दंगल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मामी और पूर्व सांसद अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव भी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही हैं. लेकिन तेजस्वी यादव उन्हें बी टीम मान कर वोट कटवा मानते हुए हमला करते हैं. एक प्रश्न किए जाने पर उनका कहना है कि महापर्व छठ के अवसर पर जो बड़े लोग छठ कर रहे हैं, उनका आशीर्वाद छोटे लोगों पर होना चाहिए.

गोपालगंज उपचुनाव बना दिलचस्प : वैसे तो राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय छठ करने वालों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि लालू जी का किडनी ट्रांसप्लांट होना है, उसी में परिवार उलझा है. ऐसी स्थिति में मां राबड़ी देवी पर्व कहां करेंगी. वहीं, मामी इंदिरा यादव ने कहा कि तेजश्वी यादव उनसे आशीर्वाद लेने नहीं आये हैं लेकिन एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की भगीना तेजस्वी यादव आशीर्वाद लेने नहीं आये हैं, वे छोटे है, जिन्हें गोद में खेलाया है. बड़े होने के नाते मेरा हमेशा आशिर्वाद उकने साथ रहेगा.

गोपालगंज में त्रिकोणीय मुकाबला : बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनया है. इधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है. गोपालगंज विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होंगे जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.