ETV Bharat / state

165 सालों से यह मंदिर बना है आस्था का केंद्र, इसी के नाम पर जिले का हुआ था नामकरण - महाराजा राजेंद्र प्रताप

कुल 13 बीघा, 3 कट्ठा और14 धूर में फैले इस मंदिर को बनाने में 10 साल लगे थे. लंबे समय के बाद 15 अप्रैल 1866 को इस मंदिर में श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी.

मंदिर
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 6:17 AM IST

गोपालगंज: गोपालगंज हमेशा से धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यताओं में शामिल रहा है. यहां ऐसे कई ऐतिहासिक स्थल हैं जहां लोगों की आस्था जुडी है. गोपालगंज के हथुआ के गोपाल मंदिर पिछले 165 सालों से अस्था का केंद्र बना हुआ है. यह प्राचीन मंदिर हथुआ राज के गौरवशाली अतीत को समेटे हुए है.

यह मंदिर परिसर मव अद्भुत नाकाशी और आर्किटेक्चर का बोध कराता है. यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को यहां की खूबसूरती खूब लुभाती है. बता दें कि गोपालगंज जिले का नामकरण गोपाल मंदिर के नाम पर ही हुआ था. इस मंदिर की नींव हथुआ राज के महाराजा राजेंद्र प्रताप शाही की पत्नी महारानी श्यामसुंदर कुंवर ने साल1850 में रखी थी.

gopalganj
भगवान गोपाल

इतने में फैली मंदिर
कुल 13 बीघा, 3 कट्ठा और14 धूर में फैले इस मंदिर को बनाने में 10 साल लगे थे. लंबे समय के बाद 15 अप्रैल 1866 को इस मंदिर में श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी. मंदिर को बनाने में कुल 4 लाख 50 हजार चांदी के सिक्के खर्च हुए थे. वर्तमान समय में आंकलन करें तो कुल लागत करीब 54 करोड़ आएगी.

gopalganj
मंदिर का प्रांगण

महारानी ने किया मंदिर ने किया
परिसर में मंदिर के अलावा तीन कोठी, विशाल चबूतरा और तालाब के अलावा मुख्य द्वार है. मुख्य द्वार के छत पर कभी शहनाई बजती थी. इस मंदिर का निर्माण महारानी की ओर से स्त्री धन से किया था. महारानी मंदिर के बगल में स्थित कोठी में रहती थी. वह 1878 में महारानी के निधन के बाद हथुआ राज ने इस मंदिर को टेकओवर किया था.

पेश है वीडियो

बेल्जियम से मंगाए थे शीशे
मंदिर के ऊपर छोटे-छोटे 108 गुंबजों में लगे सोने के कलश गुंबज की चोरी साल1984 में हो गई थी. मंदिर के परिसर में तालाब में गंगा यमुना-सरयू सहित विभिन्न नदियों के जल को डालकर भरा गया था. गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति का निर्माण हुआ था, वह मंदिर के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे को बेल्जियम से मंगाया गया था. इन शीशे पर इचिंग विधि की ओर से काफी खूबसूरती से कृष्ण की लीलाओं को दर्शाया गया है, जो अभी भी जीवंत लगते हैं.

गोपालगंज: गोपालगंज हमेशा से धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यताओं में शामिल रहा है. यहां ऐसे कई ऐतिहासिक स्थल हैं जहां लोगों की आस्था जुडी है. गोपालगंज के हथुआ के गोपाल मंदिर पिछले 165 सालों से अस्था का केंद्र बना हुआ है. यह प्राचीन मंदिर हथुआ राज के गौरवशाली अतीत को समेटे हुए है.

यह मंदिर परिसर मव अद्भुत नाकाशी और आर्किटेक्चर का बोध कराता है. यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को यहां की खूबसूरती खूब लुभाती है. बता दें कि गोपालगंज जिले का नामकरण गोपाल मंदिर के नाम पर ही हुआ था. इस मंदिर की नींव हथुआ राज के महाराजा राजेंद्र प्रताप शाही की पत्नी महारानी श्यामसुंदर कुंवर ने साल1850 में रखी थी.

gopalganj
भगवान गोपाल

इतने में फैली मंदिर
कुल 13 बीघा, 3 कट्ठा और14 धूर में फैले इस मंदिर को बनाने में 10 साल लगे थे. लंबे समय के बाद 15 अप्रैल 1866 को इस मंदिर में श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी. मंदिर को बनाने में कुल 4 लाख 50 हजार चांदी के सिक्के खर्च हुए थे. वर्तमान समय में आंकलन करें तो कुल लागत करीब 54 करोड़ आएगी.

gopalganj
मंदिर का प्रांगण

महारानी ने किया मंदिर ने किया
परिसर में मंदिर के अलावा तीन कोठी, विशाल चबूतरा और तालाब के अलावा मुख्य द्वार है. मुख्य द्वार के छत पर कभी शहनाई बजती थी. इस मंदिर का निर्माण महारानी की ओर से स्त्री धन से किया था. महारानी मंदिर के बगल में स्थित कोठी में रहती थी. वह 1878 में महारानी के निधन के बाद हथुआ राज ने इस मंदिर को टेकओवर किया था.

पेश है वीडियो

बेल्जियम से मंगाए थे शीशे
मंदिर के ऊपर छोटे-छोटे 108 गुंबजों में लगे सोने के कलश गुंबज की चोरी साल1984 में हो गई थी. मंदिर के परिसर में तालाब में गंगा यमुना-सरयू सहित विभिन्न नदियों के जल को डालकर भरा गया था. गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति का निर्माण हुआ था, वह मंदिर के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे को बेल्जियम से मंगाया गया था. इन शीशे पर इचिंग विधि की ओर से काफी खूबसूरती से कृष्ण की लीलाओं को दर्शाया गया है, जो अभी भी जीवंत लगते हैं.

Intro:गोपालगंज जिला हमेशा से धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यताओं में शामिल रहा है। इस जिले में कई ऐसे ऐतिहासिक स्थल हुए चाहे थावे का दुर्गा मंदिर हो या हथुआ स्थित गोपाल मंदिर। जिले के बीचो-बीच स्थित ऐतिहासिक गोपाल मंदिर पिछले 165 वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र बना है। साथ ही साथ प्राचीन हथुआ राज के गौरवशाली अतीत व वैभव को भी समेटे हुए हैं। मंदिर परिसर मव अद्भुत नाकाशी, वास्तुकलाकृतिका बोध कराता है।


Body:यहां आने वाले पर्यटकों को यहां की खूबशुरती खूब लुभाती है। गोपालगंज जिले का नामकरण गोपाल मंदिर के नाम पर ही हुआ था। इस मंदिर की नींव हथुआ राज के महाराजा राजेंद्र प्रताप शाही की पत्नी महारानी श्यामसुंदर कुंवर ने वर्ष 1850 में रखी थी। कुल 13 विघा 3 कट्ठा 14 धूर में फैले इस मंदिर को बनाने में 10 साल लगे थे। लंबे समय बाद 15 अप्रैल 1866 को इस मंदिर में श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी। मंदिर को बनाने में उस जमाने में कुल 4 लाख 50 हजार चांदी के सिक्के खर्च हुए थे। अर्थात् उस खर्च का आकलन वर्तमान समय में करें तो कुल लागत 54 करोड़ आएगी। परिसर में मंदिर के अलावा तीन कोठी, विशाल चबूतरा व तालाब के अलावे मुख्य द्वार है। मुख्य द्वार के छत पर कभी शहनाई बजती थी। इस मंदिर का निर्माण महारानी द्वारा स्त्री धन से किया था। महारानी मंदिर के बगल में स्थित कोठी में रहती थी। वह 1878 में महारानी के निधन के बाद हथुआ राज ने इस मंदिर को टेकओवर किया था। मंदिर के ऊपर छोटे-छोटे 108 गुंबज में लगे सोने के कलश गुंबज की चोरी वर्ष 1984 में हो गई थी। मंदिर के परिसर में तालाब में गंगा यमुना सरयू सहित विभिन्न नदियों के जल को डालकर भरा गया था। गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति का निर्माण हुआ था वह मंदिर के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे को बेल्जियम से मंगाया गया था।इन शीशे पर इचिंग विधि द्वारा काफी खूबसूरती से कृष्ण की लीलाओं को दर्शाया गया है अभी भी जीवंत लगते हैं
बाइट-आशुतोष तिवारी, मंदिर के पुजारी
अमन कुमार,श्रद्धाली
रमेश कुमार, श्रद्धालु



Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.