ETV Bharat / state

गोपालगंज: खेत में मिला नवविवाहिता का अधजला शव.. 3 महीने पहले ही हुई थी शादी, मोबाइल से हो सकी पहचान - Crime in Gopalganj

गोपालगंज (Crime in Gopalganj) के नगर थाना क्षेत्र में खेत से नवविवाहिता का अधजला शव बरामद (Girl Dead body found in Gopalganj) हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

Girl Dead body found in Gopalganj
गोपालगंज में नवविवाहिता का अधजला शव बरामद
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 8:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गेहूं की खेत से नवविवाहिता का अधजला शव मिला (Newlywed Dead body found in Gopalganj ) है. महिला का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी मच गयी और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल और स्थानीय लोगों को मदद से उसकी पहचान की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव की है. वहीं, मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

तीन महीने पहले हुई थी शादी: मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव की रहने वाले दूधनाथ प्रसाद की पुत्री कुलवंती के रूप में हुई है. बताया जाता है कि तीन महीने पहले 12 दिसम्बर 2021 में उसकी शादी यूपी के कुशीनगर जिले के बीरवट गांव निवासी अक्षय लाल से हुई थी. परिजनों ने यह शादी काफी धूमधाम से की थी, लेकिन शादी के तीन माह बाद ही उसका शव उसी के खेत से बरामद हुआ.

मोबाइल से हुई शव की पहचान: वहीं, कुलवंती के भाई नन्हकू कुमार ने बताया कि उसकी बहन अपने ससुराल से दोबारा नहीं आई थी. शादी के बाद से ही उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा था और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश करता था. कुछ दिन पूर्व वह बहन के ससुराल जाकर समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया था, लेकिन आज उसका अधजला शव हमारे ही खेत में मिला है. कुलवंती के शव के पास ही उसका मोबाइल बरामद हुआ, जिससे शव की पहचान की गई. पिछले 10 दिनों से वह ससुराल से अचानक गायब हो गयी थी. इसकी जानकारी उसके पति ने उनके घर आकर दी थी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में लापता महिला JDU जिलाध्यक्ष के देवर का कार से मिला शव

जांच कर रही पुलिस: घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि नगर थाना अन्तर्गत पसरमा गांव में एक महिला का शव बरामद हुआ है. उसका चेहरा झुलसा हुआ है और एक हाथ में मांस नहीं है. 10 दिन पहले वह ससुराल से गायब हो गयी थी. आज मायके में उसके खेत में उसका शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कैसे मौत हुई है. पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गेहूं की खेत से नवविवाहिता का अधजला शव मिला (Newlywed Dead body found in Gopalganj ) है. महिला का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी मच गयी और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल और स्थानीय लोगों को मदद से उसकी पहचान की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव की है. वहीं, मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

तीन महीने पहले हुई थी शादी: मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव की रहने वाले दूधनाथ प्रसाद की पुत्री कुलवंती के रूप में हुई है. बताया जाता है कि तीन महीने पहले 12 दिसम्बर 2021 में उसकी शादी यूपी के कुशीनगर जिले के बीरवट गांव निवासी अक्षय लाल से हुई थी. परिजनों ने यह शादी काफी धूमधाम से की थी, लेकिन शादी के तीन माह बाद ही उसका शव उसी के खेत से बरामद हुआ.

मोबाइल से हुई शव की पहचान: वहीं, कुलवंती के भाई नन्हकू कुमार ने बताया कि उसकी बहन अपने ससुराल से दोबारा नहीं आई थी. शादी के बाद से ही उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा था और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश करता था. कुछ दिन पूर्व वह बहन के ससुराल जाकर समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया था, लेकिन आज उसका अधजला शव हमारे ही खेत में मिला है. कुलवंती के शव के पास ही उसका मोबाइल बरामद हुआ, जिससे शव की पहचान की गई. पिछले 10 दिनों से वह ससुराल से अचानक गायब हो गयी थी. इसकी जानकारी उसके पति ने उनके घर आकर दी थी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में लापता महिला JDU जिलाध्यक्ष के देवर का कार से मिला शव

जांच कर रही पुलिस: घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि नगर थाना अन्तर्गत पसरमा गांव में एक महिला का शव बरामद हुआ है. उसका चेहरा झुलसा हुआ है और एक हाथ में मांस नहीं है. 10 दिन पहले वह ससुराल से गायब हो गयी थी. आज मायके में उसके खेत में उसका शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कैसे मौत हुई है. पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.