ETV Bharat / state

गोपालगंज: दियारा इलाके में गंडक नदी ने तेज किया कटाव, रोकथाम में जुटा विभाग - दियारा इलाके में कटाव

बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश अम्बर्ग ने बताया कि बाढ़ के दिनों में इन इलाकों में हालात सेंसिटिव हो जाते हैं. इन इलाकों में स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरु कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 15 जून के पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.

erosion in Diara area
erosion in Diara area
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 5:09 PM IST

गोपालगंज: गंडक नदी की धारा तेज होते ही नदी से सटे इलाकों में कटाव भी शुरू हो चुके है. ऐसे में दियारा इलाके में रहने वाले लोग डरे-सहमे हैं. नदी की धारा कटाव करते हुए खेतों को अपने में लील कर रही है. पूरे गांव में दहशत का माहौल है. नदी के कटाव को देखते हुए ग्रामीण चिंतित है. कटाव का सबसे अधिक असर काला मटिहानिया, बिशंभरपुर भैशही, मलाही टोला, मकसूदपुर में देखने को मिल रही है. हालांकि कटाव रोकने के लिए विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. मजदूरों को कटाव रोधी कार्य में लगा दिया गया है.

erosion in Diara area
दियारा इलाके में कटाव

15 जून के पहले पूरे होंगे काम
कटाव को रोकने के लिए सीमेंटेड पिलर लगाए जा रहे हैं. बोरे में भरकर मिट्टी भी डाली जा रही है, ताकि कटाव को रोका जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना पानी बढ़ रहा है और कटाव भी जारी है. इन हालातों में हम काफी चिंतित हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश अम्बर्ग ने बताया कि बाढ़ के दिनों में इन इलाकों में हालात सेंसिटीव हो जाते हैं. इन इलाकों में स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरु कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 15 जून के पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे. 5-6 सेंसेटिव स्पॉट हैं, जहां कटाव हो रहे हैं. वहां ऑफिसरों को निगरानी में लगा दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कटाव से परेशान ग्रामीण
गोपालगंज हमेशा ही बाढ़ और कटाव से जूझता रहा है. कटाव और विनाशकारी बाढ़ ने कई गांवों के अस्तित्व को ही खत्म कर दिया. दियारा इलाके के लोगों की सबसे बड़ी समस्या कटाव ही है, क्योंकि हर साल जल-स्तर में बढ़ोतरी होती जाती है. इलाके के लोगों की हजारों एकड़ जमीन गंडक नदी के गोद में समा जाती है. एक बार फिर गंडक नदी की धारा तेज हो चुकी है और लगातार कटाव हो रहे हैं. ऐसे में लोग डरे और सहमे हुए हैं. उन्हें इस बात की चिंता सता रही है, कि कटाव बढ़ते रहने दियारा के सभी गांवों पर खतरा मंडरा रहा है.

erosion in Diara area
कटाव रोकने का काम शुरु

गोपालगंज: गंडक नदी की धारा तेज होते ही नदी से सटे इलाकों में कटाव भी शुरू हो चुके है. ऐसे में दियारा इलाके में रहने वाले लोग डरे-सहमे हैं. नदी की धारा कटाव करते हुए खेतों को अपने में लील कर रही है. पूरे गांव में दहशत का माहौल है. नदी के कटाव को देखते हुए ग्रामीण चिंतित है. कटाव का सबसे अधिक असर काला मटिहानिया, बिशंभरपुर भैशही, मलाही टोला, मकसूदपुर में देखने को मिल रही है. हालांकि कटाव रोकने के लिए विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. मजदूरों को कटाव रोधी कार्य में लगा दिया गया है.

erosion in Diara area
दियारा इलाके में कटाव

15 जून के पहले पूरे होंगे काम
कटाव को रोकने के लिए सीमेंटेड पिलर लगाए जा रहे हैं. बोरे में भरकर मिट्टी भी डाली जा रही है, ताकि कटाव को रोका जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना पानी बढ़ रहा है और कटाव भी जारी है. इन हालातों में हम काफी चिंतित हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश अम्बर्ग ने बताया कि बाढ़ के दिनों में इन इलाकों में हालात सेंसिटीव हो जाते हैं. इन इलाकों में स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरु कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 15 जून के पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे. 5-6 सेंसेटिव स्पॉट हैं, जहां कटाव हो रहे हैं. वहां ऑफिसरों को निगरानी में लगा दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कटाव से परेशान ग्रामीण
गोपालगंज हमेशा ही बाढ़ और कटाव से जूझता रहा है. कटाव और विनाशकारी बाढ़ ने कई गांवों के अस्तित्व को ही खत्म कर दिया. दियारा इलाके के लोगों की सबसे बड़ी समस्या कटाव ही है, क्योंकि हर साल जल-स्तर में बढ़ोतरी होती जाती है. इलाके के लोगों की हजारों एकड़ जमीन गंडक नदी के गोद में समा जाती है. एक बार फिर गंडक नदी की धारा तेज हो चुकी है और लगातार कटाव हो रहे हैं. ऐसे में लोग डरे और सहमे हुए हैं. उन्हें इस बात की चिंता सता रही है, कि कटाव बढ़ते रहने दियारा के सभी गांवों पर खतरा मंडरा रहा है.

erosion in Diara area
कटाव रोकने का काम शुरु
Last Updated : Jun 9, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.