गोपालगंजः जिले में हथुआ प्रखंड के खैरटिया पंचायत में मुफ्त मेडिकल जांच और दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. पंचायत की मुखिया सैला खातून ने इसको आयोजित किया. शिविर में सैकड़ों महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों का फ्री इलाज किया गया. साथ ही मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया.
डॉक्टरों की सलाह से दी जा रही है दवा
कैम्प के मैनेजर ने बताया कि शिविर में करीब 300 से ज्यादा लोगों ने इलाज करवाया. उन्होंने बताया कि कैम्प में मल्टी विटामिन, पैरासिटामोल, कैल्सियम और सभी तरह की बेसिक दवाईयां उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवा दी जा रही है.
दूसरी बार फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला मुखिया शैला खातून ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए अपने खर्च से दूसरी बार डॉक्टरों की टीम बुलाकर फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन करवाया है. मेट्रो क्लिनिक के डॉक्टरों ने कैम्प में लोगों का डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और विभिन्न बीमारियों की जांच की. इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों को उचित सलाह भी दिया.