गोपालगंज: जिले के भोरे वन विभाग में कार्यरत मजदूरों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते सोमवार को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गजाधर प्रसाद के साथ सभी मजदूर धरने पर बैठे गए. इन मजदूरों की मांग है कि जल्द से जल्द मास्टर रोल से उनका पेमेंट किया जाए. साथ ही सभी मजदूरों ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का भी अल्टीमेटम दिया है.
'अधिकारी भ्रष्टाचार को दे रहे हैं बढ़ावा'
मजदूर संघ के अध्यक्ष गजाधर प्रसाद ने ये आरोप लगाया कि क्षेत्रीय अधिकारी दिलीप कुमार हमारी दैनिक मजदूरी में कटौती कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय अधिकारी मास्टर रोल मजदूरों को नहीं दिखाते. सादे कागज पर दस्तखत करवा कर मजदूरी देते हैं. जबकि विभाग का ये निर्देश है कि मजदूरों को उनकी मजदूरी का मास्टर रोल दिखाकर उस पर दस्तखत करवाना है और मजदूरी का भुगतान करना है, लेकिन हर बार अधिकारियों की ओर से टालमटोल किया जाता है.
मजदूरों को चार भागों में बांटा गया
मजदूर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मजदूरों को चार भागों में बांटा गया है. कुशल, अकुशल, अति कुशल और अर्धकुशल की मजदूरी. हम लोगों को बिना मजदूरी दर बताए अधिकारी की ओर से भुगतान किया जाता है. अगर हम लोगों की मांगें नहीं मानी गई, तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे.