गोपालगंजः शहर के ब्रह्म चौक स्थित पूनम इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. हादसे में दुकान मालिक बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
बताया जाता है कि रंगदारी लेने के लिए दहशत फैलाने के नियत से यह फायरिंग की गई है. पुलिस ने मौका ए वारदात से खोखा बरामद किया है.
ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत
जानकारी के मुताबिक सुबह में दुकान मालिक के लड़के की बाइक की चाबी अपराधी जबरदस्ती ले रहे थे. लेकिन जब उसमें कामयाब नहीं हुए तो नोक झोंक कर वापस चले गए. उसके बाद शाम करीब 9:00 बजे अपराधियों ने दुकान बंद करने के समय दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी नरेश पासवान दल बल के साथ पहुंचे और मौके से खोखे भी बरामद किया.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ शुरू हुआ जनअभियान
व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग
वहीं, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष मोहन जी प्रसाद ने बताया कि अपराधियों का मकसद फायरिंग कर दहशत फैलाना और फिर रंगदारी लेना था. उन्होंने बताया कि सुबह में दो अपराधी यहां पहुंचे थे. दुकान मालिक के बच्चे से बाइक की चाबी छीन रहे थे. जब उसने नहीं दिया तो नोकझोंक कर चले गए. जैसे ही शाम हुआ अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिससे दुकान मालिक बाल-बाल बचे. व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष ने व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की है.