गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के मटिहनिया सल्लेहपुर गांव में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष की घटना (Bloody struggle in land dispute) को अंजाम दिया गया है. इस घटना में एक पक्ष से करीब 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कराया गया. जबकि एक की स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में जमीन विवाद में मारपीट, दबंगों ने कई घरों को फूंका
जमीन विवाद में मारपीट: जख्मीयों में सल्लेहपुर गांव निवासी बनिला यादव उसका बेटा सुधीर यादव, सोनू यादव, सचिन यादव के शामिल है. दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मटिहानी गांव निवासी बनिला यादव और उसके पड़ोसी के बीच 3 कट्ठा जमीन खरीदने के लिए विवाद उतपन्न हो गया. एक जमीन को दोनों पक्ष खरीदना चाहता था, जिसको लेकर अक्सर दोनों पक्षो में तू-तू मैं-मैं होती रहती थी.
"जिस जमीन को हमलोग खरीदना चाहते है, उसी जमीन को वे लोग भी खरीदना चाहते है. जिसको लेकर विवाद हुआ. अभी बातचीत चल ही रहा था की सभी लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससें चार लोग जख्मी हो गए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. जख्मी अवस्था में सभी विशंभरपुर थाना पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने तत्काल इलाज कराने की सलाह दी. जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए चारों पहुंचे."- बनिला यादव, जख्मी
"मारपीट की घटना हुई है. एक पक्ष से 4 लोगों को काफी चोटें आई है. दूसरा पक्ष के लोग फरार है. हालांकि, आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी."- अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, VIDEO वायरल