गोपालगंज : गोपालगंज जिला मुख्यालय के लोगों को अब जाम और सड़क हादसों से मुक्ति मिलने की उम्मीद जग गई है. कई वर्षों से लंबित एनएच 27 पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण (Construction of elevated corridor on NH 27) कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है. 239 करोड़ की लागत से एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है जो शहर के बंजारी चौक से लेकर अरार मोड़ तक होगा. निर्माण कार्य को 18 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : राजस्थान से चोरी हुई कार गोपालगंज से हुई बरामद, जयपुर पुलिस जब्त करने जयपुर के लिए हुई रवाना
टेंडर की प्रक्रिया लंबित होने से बंद था निर्माण कार्य : टेंडर की प्रक्रिया लंबित होने की वजह से एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य कई वर्षों से अधूरा था, लेकिन इस अधूरे कॉरिडोर के निर्माण कार्य शुरू हो जाने के कारण शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. लखनऊ से गोपालगंज के रास्ते मुजफ्फरपुर होते हुए सिलीगुड़ी के बीच में एनएच 27 का कार्य गोपालगंज शहर में वर्षों से ठप था. यहां पर गोपालगंज शहर से गुजरने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करना था, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया के कारण बनने में परेशानी थी जिससे गोपालगंज शहर में जाम के साथ-साथ सड़क दुर्घटना से लोग परेशान थे.
टेंडर में कोई भी बड़ी कंपनी सामने नहीं आई : जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने बताया कि उन्होंने इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कई बार मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा में भी जीरो आवर में मुद्दा उठाया था. जिसके बाद इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को लेकर स्थानीय स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई. स्थानीय स्तर पर टेंडर की नीलामी होने की वजह से इस टेंडर में कोई भी बड़ी कंपनी सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज में सूखे की मार झेल रहे किसान, खेतों में पड़ी दरारें, सूखने लगी धान की फसल
एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को लेकर निकाला गया टेंडर: जदयू सांसद व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने बताया की अब नितिन गडकरी की पहल पर राष्ट्रीय स्तर पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को लेकर टेंडर निकाला गया. अब पौने 2 किलोमीटर लंबी इस फ्लाईओवर के लिए 239 करोड़ खर्च किए जाएंगे. डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि फ्लाईओवर यानी एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसे 18 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.