गोपालगंज: जिले में बुधवार को जेडीयू कमेटी का संगठनात्मक चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में 6 उपाध्यक्ष सहित 51 सदस्यों की जिला कमेटी बनाई गई है, जिसमें सभी जाति वर्गों का ध्यान रखा गया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अनुमोदन के बाद जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने इसकी अधिकारिक घोषणा की. इसके बाद जिला कमिटी आज से प्रभाव में आ गई है.
'भविष्य में किया जाएगा कमिटी का विस्तार'
बता दें कि कमेटी में कुल 51 सदस्य बनाए गए हैं, जिसमें 1 अध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव, 10 जिला सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 3 प्रवक्ता और एक मीडिया प्रभारी सहित 21 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं. साथ ही इस बात की भी घोषणा की गई कि अगर कोई भी सदस्य 3 बार से ज्यादा बैठक में अनुपस्थित रहता है तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा. साथ ही कार्य क्षमता के आधार पर कमिटी का भविष्य में विस्तार भी किया जाएगा.
नीतीश कुमार को सीएम बनाने का लिया संकल्प
जेडीयू के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि पटना के गांधी मैदान के ऐतिहासिक सफलता के बाद जिला कमिटी गठित कर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सदस्यों ने लिया है. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी सीटों पर जेडीयू की जीत का दवा किया है.