ETV Bharat / state

गोपालगंज: अब चलंत वाहन से कोरोना की जांच, DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - मोबाइल टेस्टिंग वैन

कोरोना जांच संख्या बढ़ाने को लेकर जिले में 8 मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है. यह वैन गांव-गांव जाकर लोगों का कोरोना जांच करेगा. बता दें कि इस वैन का उद्घाटन जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया है.

कोरोना जांच वैन
कोरोना जांच वैन
author img

By

Published : May 21, 2021, 6:15 PM IST

गोपालगंज: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रशासन ने एक नई पहल की है. जिससे जांच की संख्या में वृद्धि की जा सकती है. सदर अस्पताल परिसर से जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने 8 मोबाइल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान डीएम, सीएस के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे. यह मोबाइल टेस्टिंग वैन निम्न प्रखंडों के गांव में जाकर कोरोना की जांच करेगा.

इसे भी पढ़ें: नवादा: मोबाइल सीम वैन को अकबरपुर पीएचसी से हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

मोबाइल टेस्टिंग वैन का शुभारंभ
दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सजक और प्रयासरत है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की सकरात्मक पहल की जा रही है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के प्रखंडों में चलंत वाहन के माध्यम से कोविड-19 जांच किया जाएगा. इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मोबाइल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले के भोरे, बैकुंठपुर, मांझा, कुचायकोट, उचकागांव, बरौली और सदर प्रखंड के आरबीएसके के अंतर्गत चलने वाले वाहनों के माध्यम से कोविड-19 की जांच गांव में जाकर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ीः भूखे रहने की नहीं आएगी नौबत, मोबाइल वैन घर तक पहुंचा रहा भोजन

जांच में लाई जाएगी तेजी
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से चलंत वाहन की सुविधा शुरू की गई है. जितना अधिक जांच होगा कोरोना के खिलाफ लड़ाई उतना ही मजबूत होगी. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर थोड़ा सा भी किसी को लक्षण दिखे तो कोविड-19 जांच जरूर कराएं. जितना जल्दी जांच होगा उतना ही जल्दी उपचार शुरू होगा. इससे स्थिति गंभीर होने से बच सकती है. उन्होंने कहा कि बीमारी को छुपाने से स्थिति गंभीर हो सकती है, इसलिए बीमारी छुपाए नहीं.

टेक्नीशियन की लगाई जाएगी ड्यूटी
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सभी चलंत वाहन पर एक एएनएम एक लैब टेक्नीशियन को पर्याप्त मात्रा में एंटीजन किट उपलब्धता के साथ ड्यूटी लगाई गई है. मोबाइल टेस्टिंग बैंक के माध्यम से प्रखंडों के विभिन्न गांव में जाकर रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 की जांच की जाएगी. एंटीजन की जांच के लिए शहरों, बाजारों और गांव में चिन्हित स्थान स्थापित कर जांच कराई जाएगी.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर एंटीजन जांच के लिए वाहन पर माइक लगाकर कोविड-19 से संबंधित प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें. साथ ही वाहन पर एनएलटी के माध्यम से कोविड-19 का जांच कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. जांच किए गए प्रतिवेदन को कोविड-19 पोर्टल पर उसी दिन अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए. जिन व्यक्तियों का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है तो, उन्हें मौके पर ही दवा दी जाए.

गोपालगंज: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रशासन ने एक नई पहल की है. जिससे जांच की संख्या में वृद्धि की जा सकती है. सदर अस्पताल परिसर से जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने 8 मोबाइल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान डीएम, सीएस के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे. यह मोबाइल टेस्टिंग वैन निम्न प्रखंडों के गांव में जाकर कोरोना की जांच करेगा.

इसे भी पढ़ें: नवादा: मोबाइल सीम वैन को अकबरपुर पीएचसी से हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

मोबाइल टेस्टिंग वैन का शुभारंभ
दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सजक और प्रयासरत है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की सकरात्मक पहल की जा रही है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के प्रखंडों में चलंत वाहन के माध्यम से कोविड-19 जांच किया जाएगा. इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मोबाइल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले के भोरे, बैकुंठपुर, मांझा, कुचायकोट, उचकागांव, बरौली और सदर प्रखंड के आरबीएसके के अंतर्गत चलने वाले वाहनों के माध्यम से कोविड-19 की जांच गांव में जाकर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ीः भूखे रहने की नहीं आएगी नौबत, मोबाइल वैन घर तक पहुंचा रहा भोजन

जांच में लाई जाएगी तेजी
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से चलंत वाहन की सुविधा शुरू की गई है. जितना अधिक जांच होगा कोरोना के खिलाफ लड़ाई उतना ही मजबूत होगी. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर थोड़ा सा भी किसी को लक्षण दिखे तो कोविड-19 जांच जरूर कराएं. जितना जल्दी जांच होगा उतना ही जल्दी उपचार शुरू होगा. इससे स्थिति गंभीर होने से बच सकती है. उन्होंने कहा कि बीमारी को छुपाने से स्थिति गंभीर हो सकती है, इसलिए बीमारी छुपाए नहीं.

टेक्नीशियन की लगाई जाएगी ड्यूटी
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सभी चलंत वाहन पर एक एएनएम एक लैब टेक्नीशियन को पर्याप्त मात्रा में एंटीजन किट उपलब्धता के साथ ड्यूटी लगाई गई है. मोबाइल टेस्टिंग बैंक के माध्यम से प्रखंडों के विभिन्न गांव में जाकर रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 की जांच की जाएगी. एंटीजन की जांच के लिए शहरों, बाजारों और गांव में चिन्हित स्थान स्थापित कर जांच कराई जाएगी.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर एंटीजन जांच के लिए वाहन पर माइक लगाकर कोविड-19 से संबंधित प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें. साथ ही वाहन पर एनएलटी के माध्यम से कोविड-19 का जांच कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. जांच किए गए प्रतिवेदन को कोविड-19 पोर्टल पर उसी दिन अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए. जिन व्यक्तियों का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है तो, उन्हें मौके पर ही दवा दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.