गोपालगंज: जिला प्रशासन द्वारा 14 प्रखंडों में 14 डमी मतदान केन्द्र को जिलाधिकारी अरसद अजीज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह डमी मतदान केन्द्र प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को कोरोना काल में वोट डालने के तरीके बातएंगे.
डमी मतदन केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण
दरअसल, पहली बार कोरोना काल में बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में मतदाता भी कन्फूज हो रहे हैं कि उन्हें मतदान केन्द्र पर कैसे मतदान करना होगा. मतदाताओं को इस असमंजस को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा डमी मतदन केन्द्र बनाए गए हैं. मतदाताओं को वह सारी जानकारी दी जाएगी ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी मतदाताओं को न हो. इसके लिए आज जिलाधिकारी अरशद अजीज ने समाहरणालय परिसर में लगाए गए डमी मतदन केन्द्र का निरीक्षण किया.
मतदान के पूर्व बरती जाएंगी सावधानियां
लोगों को ईवीएम और वीपीपैट से वोट डालने के तरीकों की जानकारी के लिए गांवों तक डमी मोबाइल मतदान केंद्र वाहन पहुंचेगा, जहां मतदाताओं को मतदान के तौर तरीके के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही कोरोना काल में मतदान के पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी मतदाताओं को बताया जाएगा. जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कलेक्ट्रेट से सभी 14 प्रखंड के लिए 14 डमी मोबाइल मतदान केंद्र वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मतदाताओं को जागरूक करने का उद्देश्य
जिलाधिकारी ने बताया कि यह मोबाइल मतदान केंद्र वाहन गांवों में पहुंचकर लोगों को ईवीएम और वीपीपैट से मतदान करने के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी देगा. साथ ही कोरोना काल में मतदान के पूर्व बरती जाने वाली सावधानी के बारे में भी बताएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके माध्यम से बूथ पर जाने के पूर्व मास्क पहनने, बूथ पर पहुंचने के बाद दो गज की दूरी बनाए रखने, बूथ पर साबुन और पानी से हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने आदि के बारे में बताया जाएगा.