गोपालगंज/बेतिया: वाल्मीकि नगर गंडक बराज से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद गोपालगंज प्रशासन अलर्ट पर है. काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने को लेकर जिलाधिकारी अरसद अजीज ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया. साथ ही निचले इलाके में रहने वाले लोगों को तत्काल बाहर निकलने को कहा गया है.
जानकारी के मुताबिक जिलाधकारी अरशद अजीज ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए अलर्ट रहने को कहा. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को वाल्मीकि नगर बाराज से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा जो मंगलवार तक गोपालगंज पहुंच सकता है. पहले भी पानी छोड़े जाने का कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है.
रात 12 बजे छोड़ा जाएगा पानी
बता दें कि वाल्मीकि गंडक बराज से रात 12 बजे तक 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना है. इस जानकारी के बाद आसपास के सभी क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. बेतिया प्रशासन माइक्रोफोन के माध्यम से तराई वाले क्षेत्रों में रहने लोगों को जागरूक कर उन्हें आवश्यक सामग्री मुहैया करवा रही है. दरअसल, नेपाल व स्थानीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की संभावना पनपनी दिखाई पड़ रही है.
अलर्ट पर अधिकारी
गंडक बराज से अधिक पानी छोड़े जाने का संभावना अधिकारियों को मिलने के बाद वे सक्रिय हो गए हैं. गंडक पार के पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा के अधिकारी लगातार पिपरा-पिपरासी तटबंध पर निगरानी रख रहे हैं. साथ ही लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर चले जाने का निर्देश दे रहे हैं.