ETV Bharat / state

गंडक में छोड़ा जाएगा साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी, प्रशासन अलर्ट - बिहार में बाढ़ का खतरा

गंडक में साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने को लेकर गोपालगंज डीएम ने हाई अलर्ट जारी किया है. डीएम ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए.

डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:53 PM IST

गोपालगंज/बेतिया: वाल्मीकि नगर गंडक बराज से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद गोपालगंज प्रशासन अलर्ट पर है. काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने को लेकर जिलाधिकारी अरसद अजीज ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया. साथ ही निचले इलाके में रहने वाले लोगों को तत्काल बाहर निकलने को कहा गया है.

जानकारी के मुताबिक जिलाधकारी अरशद अजीज ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए अलर्ट रहने को कहा. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को वाल्मीकि नगर बाराज से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा जो मंगलवार तक गोपालगंज पहुंच सकता है. पहले भी पानी छोड़े जाने का कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है.

Gandak river
मौके पर तैनात अधिकारी

रात 12 बजे छोड़ा जाएगा पानी
बता दें कि वाल्मीकि गंडक बराज से रात 12 बजे तक 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना है. इस जानकारी के बाद आसपास के सभी क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. बेतिया प्रशासन माइक्रोफोन के माध्यम से तराई वाले क्षेत्रों में रहने लोगों को जागरूक कर उन्हें आवश्यक सामग्री मुहैया करवा रही है. दरअसल, नेपाल व स्थानीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की संभावना पनपनी दिखाई पड़ रही है.

अलर्ट पर अधिकारी
गंडक बराज से अधिक पानी छोड़े जाने का संभावना अधिकारियों को मिलने के बाद वे सक्रिय हो गए हैं. गंडक पार के पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा के अधिकारी लगातार पिपरा-पिपरासी तटबंध पर निगरानी रख रहे हैं. साथ ही लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर चले जाने का निर्देश दे रहे हैं.

गोपालगंज/बेतिया: वाल्मीकि नगर गंडक बराज से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद गोपालगंज प्रशासन अलर्ट पर है. काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने को लेकर जिलाधिकारी अरसद अजीज ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया. साथ ही निचले इलाके में रहने वाले लोगों को तत्काल बाहर निकलने को कहा गया है.

जानकारी के मुताबिक जिलाधकारी अरशद अजीज ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए अलर्ट रहने को कहा. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को वाल्मीकि नगर बाराज से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा जो मंगलवार तक गोपालगंज पहुंच सकता है. पहले भी पानी छोड़े जाने का कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है.

Gandak river
मौके पर तैनात अधिकारी

रात 12 बजे छोड़ा जाएगा पानी
बता दें कि वाल्मीकि गंडक बराज से रात 12 बजे तक 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना है. इस जानकारी के बाद आसपास के सभी क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. बेतिया प्रशासन माइक्रोफोन के माध्यम से तराई वाले क्षेत्रों में रहने लोगों को जागरूक कर उन्हें आवश्यक सामग्री मुहैया करवा रही है. दरअसल, नेपाल व स्थानीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की संभावना पनपनी दिखाई पड़ रही है.

अलर्ट पर अधिकारी
गंडक बराज से अधिक पानी छोड़े जाने का संभावना अधिकारियों को मिलने के बाद वे सक्रिय हो गए हैं. गंडक पार के पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा के अधिकारी लगातार पिपरा-पिपरासी तटबंध पर निगरानी रख रहे हैं. साथ ही लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर चले जाने का निर्देश दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.