गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शिक्षकों और ग्रामीणों में मारपीट (Fight between Teachers and Villagers in Gopalganj) हो गया है. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में बच्चे की उपस्थिति को लेकर हुए विवाद में ग्रामीण और शिक्षकों में तीखी नोंकझोंक हुई उसके बाद विद्यालय के बाहर जाकर हंगामा करने पर शिक्षक और ग्रामीण में मारपीट भी हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज की आर्या को अमेरिकी दंपति ने 'अपना' बनाया
शिक्षकों और ग्रामीणों में मारपीट: दरअसल, यह मामला जिले के हरदिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है. जहां पहले शिक्षक और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद उपद्रवियों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया है. वहीं इस घटना की जांच में पुलिस जुटी है. उसी दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार और स्थानीय ग्रामीण उदय कुमार के बीच बच्चे की उपस्थिति को लेकर नोंकझोक हुई उसके बाद मारपीट शुरु हो गई थी.
वहीं पुलिस ने शिक्षक और ग्रामीण दोनों पक्ष का बयान लिया है. पुलिस ने इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर का भी बयान लिया है. जिससे की मामले में पूर्ण तरीके से जांच की जा सके. उसके बाद मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने अपना शिकायत थाना में जाकर दर्ज कराया है. वहीं उसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के दिये शिकायत के आधार पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: सात समंदर पार मिला बिहार की बेटी श्रेया को नया घर, लक्जमबर्ग दंपति ने कहा- 'इंडिया इज ग्रेट'