गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में लापता युवक का शव बरामद (Dead Body Found In Gandak River In Gopalganj) हुआ है. महमदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल के पास गुरुवार की रात से ही युवक गायब हुआ था, तभी से ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. इसी बीच शनिवार की शाम को पुलिस ने युवक के शव को गंडक नदी से बरामद किया. उसी समय शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ मे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल परिजनों ने हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की बात कही है. मृतक युवक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम बरदाहा गांव निवासी कंचन कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Firing in Motihari: मोतिहारी में बिजली विभाग के ठेकेदार की हत्या, बदमाशों ने की गाड़ी पर 20 से 25 राउंड फायरिंग
मृतक का शव गंडक नदी से बरामद: हेम बरदाहा गांव निवासी कंचन तीन मई की रात आठ बजे के पास परिजनों को ससुराल जाने की बात कहकर निकला था. जब वह वहां नहीं पहुंचा तब उसकी पत्नी ने देर रात में फोन कर ससुराल वालों को बताया कि अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं. तभी परिजनों में किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. उसे फोन लगाया गया तब उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा था. उसी समय परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. कहीं नहीं जानकारी मिलने पर कुचायकोट थाना में लिखित आवेदन देकर लापता युवक को बरामद करने की गुहार लगाई गई.
बेटी के दवा का पूर्जा लेकर जाते समय घटी घटना: मृतक के भाई रंजन साह ने बताया कि तीन मई की रात 8 बजे वह बरौली थाना क्षेत्र के फतेपुर अपने ससुराल के लिए घर से निकला था. जब वह अपने ससुराल नही पहुंच सका तभी उसकी पत्नी ने फोन कर जानकारी दी. परिजन उसके नंबर पर फोन लगा रहे थे. लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था. पुलिस को सूचना देने के बाद जांच पड़ताल करते हुए गंडक नदी से लाश मिली है.
2021 में हुई थी शादी: गौरतलब हो कि कंचन की शादी 7 दिसंबर 2021 को फतेपुर निवासी प्रियंका से हुई थी. उनदोनों की एक बच्ची भी थी जो अभी एक माह की हुई थी. अपनी शादी के बाद पत्नी इसी 27अप्रैल को मायके गई थी. इस बीच उसकी बच्ची की तबीयत खराब हो गई. उसके लिए ही वह रात में घर से निकलकर दवा का पुर्जा लिए अपने ससुराल जा रहा था.