गोपालगंज: जिले में अज्ञात अपराधियों ने कटेया थाना अंतर्गत रसौती मठ के मठाधीश की हत्या कर दी. मृतक भोरे थाने के सिसवा के रहने वाले बताए जाते हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
अज्ञात बदमाशों ने मठाधीश की हत्या की
लॉकडाउन के दौरान जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बढ़ते अपराध से लोगों में डर का माहौल है. ताजा मामला कटेया थाना के रसौती गांव के नाथ मंदिर मठ का है. यहां अज्ञात अपराधियों ने मठाधीश वशिष्ठ दास की हत्या कर दी है. बताया जाता है कि रात में पुजारी भगवान का राग-भोग लगाकर सोए, इसके बाद ही अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर शोर मचाया जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही कटेया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीण लगातार आला अधिकारियों के बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में हथुआ डीएसपी अशोक कुमार चौधरी ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मठाधीश की बेटी प्रिया उपाध्याय ने बताया कि करीब 10 साल से उनके पिता यहां महंत बन भगवान की पूजा अर्चना कर रहे थे, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. सुबह हमें घटना की जानकारी मिली, तब हम मौके पर पहुंचे. वारदात के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
![Rasauti Math](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gop-01-hatyapkg-bhc10079_21052020153234_2105f_1590055354_77.jpg)