ETV Bharat / state

Gopalganj News: पत्नी ने लोन चुकाने का बनाया दबाव तो पति ने कर ली आत्महत्या

बिहार के गोपालगंज में पत्नी से विवाद में पति ने आत्महत्या (suicide in gopalganj) कर ली. पत्नी बैंक से लोन लेकर पति पर चुकाने के लिए दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 4:49 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के उंचका गांव थाना क्षेत्र के खरहवा की है, जहां पत्नी के व्यवहार से नाराज पति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतक कि पहचान उंचका गांव थाना क्षेत्र के खरहरवा गांव निवासी राम कैलाश यादव के 28 वर्षीय बेटा उमेश यादव के रूप में की गई.

यह भी पढ़ेंः Supaul News: नवविवाहित ने की आत्महत्या, मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया


लोन चुकाने को लेकर विवादः दरअसल, घटना के संदर्भ में मृतक के भाई सुरेश यादव ने बताया कि मृतक उमेश यादव की पत्नी दुर्गावती देवी ने एक साल पहले बंधन बैंक से दो लाख रुपए कर्ज ली थी. इसके बाद पति पर कर्ज चुकाने और खर्च देने को लेकर दबाव डालने लगी, लेकिन भाई मजदूरी से उतने पैसे वहन कर पाने में असमर्थ था. इस बात को लेकर पत्नी और पति के बीच अक्सर विवाद होता रहा.

पत्नी चली गई थी मायकेः पिछले डेढ़ माह पहले मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी दो बच्चों को छोड़ कर अपने मायके सियारी मठिया गांव चली गई. इधर, पति उसके पास लगातार फोन करता, लेकिन वह बात नहीं करती और बार-बार फोन काट देती. अंततः उमेश का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दी. उमेश अक्रोशित होकर पत्नी से मिलने शनिवार की सुबह ससुराल गया था. जहां दोनों में विवाद हुआ.

ससुराल में भी हुई विवादः शनिवार की शाम उमेश घर आया और देर रात उसने आत्महत्या कर ली. सुबह ठेकेदार काम पर जाने के लिए बुलाने आया था. परिजन उसके कमरे के में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजे को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो शव बरामद किया गया. इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचित किया. मृतक की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी. तीन छोटी छोटी बच्चियां भी है.

"भाई और उनकी पत्नी में विवाद होते रहता था. भाभी ने बैंक से लोन लिया था, जिसको चुकाने के लिए पति पत्नी में विवाद होता था. भाभी मायके चली गई थी. फोन से बात नहीं करती थी. भाई ससुराल गए थे, वहां भी उनकी पत्नी से विवाद हुआ. शनिवार को वहां से आने के बाद आत्महत्या कर ली." -सुरेश यादव, मृतक का भाई

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के उंचका गांव थाना क्षेत्र के खरहवा की है, जहां पत्नी के व्यवहार से नाराज पति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतक कि पहचान उंचका गांव थाना क्षेत्र के खरहरवा गांव निवासी राम कैलाश यादव के 28 वर्षीय बेटा उमेश यादव के रूप में की गई.

यह भी पढ़ेंः Supaul News: नवविवाहित ने की आत्महत्या, मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया


लोन चुकाने को लेकर विवादः दरअसल, घटना के संदर्भ में मृतक के भाई सुरेश यादव ने बताया कि मृतक उमेश यादव की पत्नी दुर्गावती देवी ने एक साल पहले बंधन बैंक से दो लाख रुपए कर्ज ली थी. इसके बाद पति पर कर्ज चुकाने और खर्च देने को लेकर दबाव डालने लगी, लेकिन भाई मजदूरी से उतने पैसे वहन कर पाने में असमर्थ था. इस बात को लेकर पत्नी और पति के बीच अक्सर विवाद होता रहा.

पत्नी चली गई थी मायकेः पिछले डेढ़ माह पहले मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी दो बच्चों को छोड़ कर अपने मायके सियारी मठिया गांव चली गई. इधर, पति उसके पास लगातार फोन करता, लेकिन वह बात नहीं करती और बार-बार फोन काट देती. अंततः उमेश का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दी. उमेश अक्रोशित होकर पत्नी से मिलने शनिवार की सुबह ससुराल गया था. जहां दोनों में विवाद हुआ.

ससुराल में भी हुई विवादः शनिवार की शाम उमेश घर आया और देर रात उसने आत्महत्या कर ली. सुबह ठेकेदार काम पर जाने के लिए बुलाने आया था. परिजन उसके कमरे के में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजे को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो शव बरामद किया गया. इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचित किया. मृतक की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी. तीन छोटी छोटी बच्चियां भी है.

"भाई और उनकी पत्नी में विवाद होते रहता था. भाभी ने बैंक से लोन लिया था, जिसको चुकाने के लिए पति पत्नी में विवाद होता था. भाभी मायके चली गई थी. फोन से बात नहीं करती थी. भाई ससुराल गए थे, वहां भी उनकी पत्नी से विवाद हुआ. शनिवार को वहां से आने के बाद आत्महत्या कर ली." -सुरेश यादव, मृतक का भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.