ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: NH छोड़ गांव के रास्ते शराब की तस्करी, जलालपुर गांव में दो तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज जिले के कुचायकोट में उत्पाद विभाग ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. कार से एक महिला और एक पुरुष विदेशी शराब लेकर दरभंगा जा रहे थे. दोनों हरियाणा से शराब लेकर चले थे. पुलिस ने बताया कि ये दोनों एनएच छोड़कर गांव के रास्ते तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे. पढ़ें, विस्तार से.

Gopalganj Crime News
Gopalganj Crime News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 10:12 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. कार से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष है. तस्करों की पहचान हरियाणा के रोहतक के कैसाला गांव निवासी कार चालक सुमित कुमार के रूप में की गई. महिला रोहतक की रहने वाली है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: गोपालगंज में पुलिस ने अवैध शराब की तीन भट्ठियों को किया नष्ट, कारोबारियों में हड़कंप

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई: पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों ने बताया कि वह हरियाणा से 27 हजार लीटर शराब लेकर बिहार के दरभंगा जा रहे थे. एनएच 27 चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जाती है, इसलिए चेक पोस्ट से बचकर आसपास के गांव के रास्ते जाने का प्रयास कर रहे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी कोशिश थी कि महिला के रहने से पुलिस शक नहीं करेगी.

"गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा से उत्तर प्रदेश की तरफ से कुछ तस्कर शराब की तस्करी करने के फिराक में हैं. सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. एनएच 27 चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जाती है, इसलिए वे लोग चेक पोस्ट को बचाकर गांव के रास्ते शराब की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे."- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज

बिहार में शराबबंदीः बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी शराब तस्कर दूसरे प्रदेशों से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करते हैं. हालांकि बिहार सरकार ने शराब बंदी कानून को धरातल पर लाने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस दिन-रात लगाता प्रयास कर रही है. इसी क्रम में जिले के उत्पाद विभाग के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड से एक कर से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. कार से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष है. तस्करों की पहचान हरियाणा के रोहतक के कैसाला गांव निवासी कार चालक सुमित कुमार के रूप में की गई. महिला रोहतक की रहने वाली है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: गोपालगंज में पुलिस ने अवैध शराब की तीन भट्ठियों को किया नष्ट, कारोबारियों में हड़कंप

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई: पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों ने बताया कि वह हरियाणा से 27 हजार लीटर शराब लेकर बिहार के दरभंगा जा रहे थे. एनएच 27 चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जाती है, इसलिए चेक पोस्ट से बचकर आसपास के गांव के रास्ते जाने का प्रयास कर रहे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी कोशिश थी कि महिला के रहने से पुलिस शक नहीं करेगी.

"गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा से उत्तर प्रदेश की तरफ से कुछ तस्कर शराब की तस्करी करने के फिराक में हैं. सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. एनएच 27 चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जाती है, इसलिए वे लोग चेक पोस्ट को बचाकर गांव के रास्ते शराब की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे."- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज

बिहार में शराबबंदीः बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी शराब तस्कर दूसरे प्रदेशों से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करते हैं. हालांकि बिहार सरकार ने शराब बंदी कानून को धरातल पर लाने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस दिन-रात लगाता प्रयास कर रही है. इसी क्रम में जिले के उत्पाद विभाग के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड से एक कर से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.