गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्राओं के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने स्कूल के प्राचार्य पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. घंटों लोगों ने स्कूल परिसर में हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया.
गोपालगंज में छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप: घटना की जानकारी मिलकत ही स्थानीय थाने की पुलिस और अंचल सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन अभिभावक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. घंटों की मशक्कत के बाद अक्रोशित लोगों को किसी तरह से पुलिस समझाने में कामयाब रहे और मामला शांत कराया.
अभिभावकों ने किया हंगामा: दरअसल इस संदर्भ में छात्राओं के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से छात्राएं स्कूल जाना नहीं चाह रही थीं. काफी पूछने पर भी छात्राओं ने इसके पीछे का कारण अपने परिजनों को नहीं बताया. इसी बीच किसी एक छात्रा ने हिम्मत करके अपने माता-पिता को आप बीती बतायी. उसके बाद सभी परिजनों को बच्चियों के स्कूल ना जाने का कारण पता चला और आक्रोशित छात्राओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया.
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला: हंगामा कर रहे छात्राओं के परिजनों ने प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास करने और गंदी बात करने और पिटाई करने का आरोप लगाया है. वही इस मामले में स्कूल के प्राचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि "मेरे ऊपर लगाए गया आरोप गलत है. जानबूझ कर मुझे फंसाया गया है."
वहीं इस संदर्भ में हथुआ अंचल के अंचलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि "मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने पर आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा."
यह भी पढ़ेंः Samastipur News : बीए पार्ट -1 की परीक्षा के दौरान छात्र की मौत, सेंटर पर जमकर हंगामा