गोपालगंज : बिहार में अपराधियों की लिस्ट बनाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है. उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही नदी पुल के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें - Gopalganj Crime : पहले कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर डाला फोटो, अब पहुंच गए हैं..
टॉप 10 अपराधी में शामिल शख्स दबोचा गया : गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा के साथ-साथ 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अपराधी से पुलिस ने पूछताछ की और कोर्ट में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान फैसल मियां के रूप में की गई है.
गोपालगंज में फैसल मियां गिरफ्तार : दरअसल, इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल फैसल मियां झिरवा नदी के पास मौजूद है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन किया. पुलिस ने उस स्थान पर घेराबंदी कर कुख्यात अपराधी फैसल को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.
''गिरफ्तार अपराधी फैसल मियां अरना ज्वेलरी दुकान डकैती कांड में वांछित है, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था. उक्त अभियुक्त द्वारा 2022 के अगस्त महीने में झिरवा पंचायत के मुखिया पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात बताई है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज