गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में लूट मामले में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. मांझागढ़ थाना क्षेत्र के उमर मठिया गांव के पास मोटरसाइकिल सवार से 47 हजार रुपया लूटे जाने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो बदमाशों को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और दस हजार रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें : Gopalganj Crime: तीन लूट कांड का खुलासा, हथियार और जिंदा कारतूस के साथ 6 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार : फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक निवासी जैजुल मियां के बेटे मेराज अली और सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के महमुदपुर गांव निवासी बाबुधन मांझी के बेटे विवेक कुमार मांझी के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 30 अगस्त को करीब 11:00 बजे दिन में उमर मठिया स्थित गंडक नहर पर लूट हुई थी.
लूटपाट के दौरान पीड़ित से की थी मारपीट : एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को तीन अज्ञात अपराधियों ने ओवर टेक कर कनपट्टी पर कट्टा सटाकर नकद 47,000 रुपया, आधार कार्ड और मोबाइल लूट लिया. पीड़ित व्यक्ति ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसे कट्टा के बट से मार कर सिर फोड़ दिया. इस घटना को लेकर माझांगढ थाना में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गई.
"घटना में शामिल दो बदमाश मेराज अली और विवेक कुमार मांझी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल, कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और नकद 10000 रुपया बरामद किया गया. शेष एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है".- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज