गोपालगंजः दो प्रखण्ड कटेया और पंचदेवरी प्रखंड (Panchdevri Block) में चौथे चरण के चुनाव की मतगणना (Vote Counting) जारी है. अपने-अपने पंचायत के प्रत्याशी और प्रतिनिधि सुबह से ही मतगणना केंद्र पर मौजूद हैं और फैसला सुनने के लिए बेताब हैं. दोनों प्रखंड की मतगणना कुल 80-80 टेबल पर हो रही है.
ये भी पढ़ेंः Result Live: पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, मुंगेर में 2 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच मुकाबला टाई
सुबह आठ बजे से थावे स्थित डायट में दोनों प्रखण्ड पंचदेवरी व कटेया की मतगणना शुरू होने के एक घंटे के बाद सुबह नौ बजे से पहला परिणाम प्राप्त हो गया. मतगणना को लेकर दोनों प्रखंड के लिए पांच-पांच अलग-अलग कक्ष बनाया गया है. दोनों प्रखंड की मतगणना कुल 80-80 टेबल पर हो रही है. हर टेबल पर कर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें मतगणना सुपरवाइजर और गणना सहायक शामिल हैं.
ईवीएम से होने वाले मतों की गणना में हर मतगणना टेबल पर एक-एक गणना प्रेक्षक, गणना सुपरवाइजर तथा गणना सहायक की तैनाती की गई है. लेकिन पंच और सरपंच के पदों की मतगणना के लिए लगाए जाने वाले कुल 16 टेबल में हर टेबल पर एक गणना प्रेक्षक, एक गणना सुपरवाइजर तथा दो गणना सहायकों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ेंः मुखिया पद के लिए पति के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी पत्नी, दोनों ने साथ ही भरा नामांकन
मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती के लिए भले ही कुल 80-80 टेबल बनाये गए हैं, लेकिन कोई भी प्रत्याशी केवल एक मतगणना एजेंट के साथ ही मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. प्रत्याशी और एजेंट के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. पूरी मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है.
पंचायत चुनाव की मतगणना में ईवीएम वाले टेबल पर तीन-तीन कर्मियों की तैनाती की गई है. ईवीएम से गिनती का दोनों प्रखंड में 64-64 टेबल लगा है. हर टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक सुपरवाइजर और एक प्रेक्षक की तैनाती की गई है. इसके अलावा बैलेट पेपर के मतों की गिनती के लिए 16 टेबल लगाया गया है.