ETV Bharat / state

मजबूरी ने मासूम के कंधों पर डाला जिम्मेदारी का बोझ, सब्जी बेच कर चला रहा परिवार - लॉकडाउन

पिता की बिमारी और गरीबी को देखते हुए संदीप को सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है. उसने बताया कि अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा वही है.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:43 PM IST

गोपालगंजः 'मुश्किलों से कह दो उलझे नहीं हमसे, हमें हर हालात में जीने का हुनर आता है.' ये लाइनें गोपालगंज में सब्जी बेचते हुए दो बच्चों पर चरितार्थ होती है. उनकी मजबूरी ही उनको सब्जी बेचने के लिए सड़क पर ले आई है.

मामला शहर के सरेया मुहल्ले का है, जहां दो बच्चे सब्जी बेचते हुए नजर आए. ये बच्चे क्रमशः पांचवीं और तीसरी कक्षा के छात्र हैं. जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए ठेले पर सब्जी रखकर गली गली घूमघूम कर सब्जी लेलो... सब्जी लेलो... की आवाज लगाते हुए बेच रहे थे.

देखें रिपोर्ट

परिवार का पेट पालने की मजबूरी
सब्जी बेचते बच्चे संदीप कुमार ने बताया कि उसके पिता बीमार हैं. जिससे घर चलाने में काफी परेशानी आ रही था. उसने बताया कि अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा वही है और लॉकडाउन के कारण स्कूल अभी बंद है. जिससे परिवार का पेट पालने के लिए उसने सब्जी बेंचना शुरू कर दिया.

दाने-दाने को मोहताज हुआ परिवार
संदीप ने बताया कि उसकी तीन छोटी बहन और दो भाई हैं. पिता की बीमारी के कारण वे लोग दाने दाने को मोहताज हो गए थे. साथ ही पिता का इलाज भी नहीं हो पा रहा था. बच्चे ने बताया कि दिन भर सब्जी बेचकर वह 2-3 सौ रुपये कमा लेता है. जिससे उनलोगों का घर चलता है.

gopalganj
सब्जी बेचते बच्चे

परिवार का भार उठा रहे बच्चे
कोरोना काल मे सभी स्कूल कॉलेज बंद है. जिसको लेकर छात्र अपने घरों में ही रहकर पढ़ाई कर रहे है. वहीं, कुछ ऐसे गरीब बच्चे हैं जो स्कूल बंद होने के कारण परिवार का भार उठा रहे हैं. मजबूरी ने इन मासूमों के कंधे पर परिवार का पेट पालने की जिम्मेदारी डाल दी है.

गोपालगंजः 'मुश्किलों से कह दो उलझे नहीं हमसे, हमें हर हालात में जीने का हुनर आता है.' ये लाइनें गोपालगंज में सब्जी बेचते हुए दो बच्चों पर चरितार्थ होती है. उनकी मजबूरी ही उनको सब्जी बेचने के लिए सड़क पर ले आई है.

मामला शहर के सरेया मुहल्ले का है, जहां दो बच्चे सब्जी बेचते हुए नजर आए. ये बच्चे क्रमशः पांचवीं और तीसरी कक्षा के छात्र हैं. जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए ठेले पर सब्जी रखकर गली गली घूमघूम कर सब्जी लेलो... सब्जी लेलो... की आवाज लगाते हुए बेच रहे थे.

देखें रिपोर्ट

परिवार का पेट पालने की मजबूरी
सब्जी बेचते बच्चे संदीप कुमार ने बताया कि उसके पिता बीमार हैं. जिससे घर चलाने में काफी परेशानी आ रही था. उसने बताया कि अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा वही है और लॉकडाउन के कारण स्कूल अभी बंद है. जिससे परिवार का पेट पालने के लिए उसने सब्जी बेंचना शुरू कर दिया.

दाने-दाने को मोहताज हुआ परिवार
संदीप ने बताया कि उसकी तीन छोटी बहन और दो भाई हैं. पिता की बीमारी के कारण वे लोग दाने दाने को मोहताज हो गए थे. साथ ही पिता का इलाज भी नहीं हो पा रहा था. बच्चे ने बताया कि दिन भर सब्जी बेचकर वह 2-3 सौ रुपये कमा लेता है. जिससे उनलोगों का घर चलता है.

gopalganj
सब्जी बेचते बच्चे

परिवार का भार उठा रहे बच्चे
कोरोना काल मे सभी स्कूल कॉलेज बंद है. जिसको लेकर छात्र अपने घरों में ही रहकर पढ़ाई कर रहे है. वहीं, कुछ ऐसे गरीब बच्चे हैं जो स्कूल बंद होने के कारण परिवार का भार उठा रहे हैं. मजबूरी ने इन मासूमों के कंधे पर परिवार का पेट पालने की जिम्मेदारी डाल दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.