ETV Bharat / state

गोपालगंज शराब कांड में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट, जहरीली शराब से 20 लोगों की हुई थी मौत - 20 Killed In Consuming Poisonous Alcohol in Gopalganj

गोपालगंज महम्मदपुर शराब कांड ( Gopalganj mehmedpur liquor case ) मामले में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. जबकि मुख्य आरोपी समेत छह अभियुक्तों के विरुद्ध जांच अभी भी जारी है.

गोपालगंज जहरीली शराब मामले में चार्जशीट दाखिल
गोपालगंज जहरीली शराब मामले में चार्जशीट दाखिल
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 5:23 PM IST

गोपालगंजः पिछले साल नवंबर 2021 में बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर तुरहा टोली गांव में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत (20 Killed In Consuming Poisonous Alcohol in Gopalganj) हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में 12 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र (Charge Sheet Filed In Gopalganj Liquor Case) दाखिल कर दिया है. कोर्ट में दिए गए आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी समेत छह अभियुक्तों के विरुद्ध जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः गोपालंगज में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 मरे, सरकारी आंकड़ों में 11 की मौत

पुलिस ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय लवकुश कुमार के उत्पाद स्पेशल कोर्ट में 12 लोगों को दोषी मानते हुए अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट सौंपी है. दरअसल इस मामले में एक के बाद एक जहरीली शराब से लोगों की तबीयत खराब हुई थी. उसके बाद एक-एक करके सबकी मौत हो गई थी. विशेष लोक अभियोजक उत्पाद रवि भूषण श्रीवास्तव के अनुसार इस घटना का स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

शराब के सेवन से मौत की पुष्टि विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर में की गई जांच में हुई थी. शराब में मिथाइल अल्कोहल मिला हुआ था. 12 अभियुक्तों में महम्मदपुर गांव के छोटे लाल साह, जितेंद्र साह, रामप्रवेश साह , रामानंद राम, छोटू राम, देवेंद्र राम, मूरत राम और सरोज कुमार के अलावा चंदन कुमार और गोपालगंज थाना के नवादा रजोखर गांव के गुड्डू कुमार, नवल कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं. इनके अलावा छह और अभियुक्त खिलाफ अनुसंधान जारी है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब कांडः तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछा- 'रामसूरत राय पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई'

बता दें कि जहरीली शराब कांड को लेकर गोपालगंज जिला हमेशा सुर्खियों में रहा है. नवंबर 2021 से पहले 15 मार्च 2016 को भी खजुरबानी शराब कांड में 19 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें 6 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी. इस घटना के बाद विभागीय स्तर पर कई पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरी थी. तत्कालीन एसपी रवि रंजन कुमार ने नगर थाना के थानेदार सहित कुल 25 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. नगर थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को हटाकर नए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.

अब नवंबर 2021 में हुए जहरीली शराब मामले में पुलिस ने कोर्ट में 12 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया है. सूत्रों के मुताबिक इस कांड में मरने वालों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया था. लेकिन प्रशासन ने महज 12 लोगों के ही मौत की पुष्टि की थी. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंजः पिछले साल नवंबर 2021 में बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर तुरहा टोली गांव में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत (20 Killed In Consuming Poisonous Alcohol in Gopalganj) हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में 12 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र (Charge Sheet Filed In Gopalganj Liquor Case) दाखिल कर दिया है. कोर्ट में दिए गए आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी समेत छह अभियुक्तों के विरुद्ध जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः गोपालंगज में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 मरे, सरकारी आंकड़ों में 11 की मौत

पुलिस ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय लवकुश कुमार के उत्पाद स्पेशल कोर्ट में 12 लोगों को दोषी मानते हुए अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट सौंपी है. दरअसल इस मामले में एक के बाद एक जहरीली शराब से लोगों की तबीयत खराब हुई थी. उसके बाद एक-एक करके सबकी मौत हो गई थी. विशेष लोक अभियोजक उत्पाद रवि भूषण श्रीवास्तव के अनुसार इस घटना का स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

शराब के सेवन से मौत की पुष्टि विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर में की गई जांच में हुई थी. शराब में मिथाइल अल्कोहल मिला हुआ था. 12 अभियुक्तों में महम्मदपुर गांव के छोटे लाल साह, जितेंद्र साह, रामप्रवेश साह , रामानंद राम, छोटू राम, देवेंद्र राम, मूरत राम और सरोज कुमार के अलावा चंदन कुमार और गोपालगंज थाना के नवादा रजोखर गांव के गुड्डू कुमार, नवल कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं. इनके अलावा छह और अभियुक्त खिलाफ अनुसंधान जारी है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब कांडः तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछा- 'रामसूरत राय पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई'

बता दें कि जहरीली शराब कांड को लेकर गोपालगंज जिला हमेशा सुर्खियों में रहा है. नवंबर 2021 से पहले 15 मार्च 2016 को भी खजुरबानी शराब कांड में 19 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें 6 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी. इस घटना के बाद विभागीय स्तर पर कई पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरी थी. तत्कालीन एसपी रवि रंजन कुमार ने नगर थाना के थानेदार सहित कुल 25 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. नगर थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को हटाकर नए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.

अब नवंबर 2021 में हुए जहरीली शराब मामले में पुलिस ने कोर्ट में 12 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया है. सूत्रों के मुताबिक इस कांड में मरने वालों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया था. लेकिन प्रशासन ने महज 12 लोगों के ही मौत की पुष्टि की थी. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.