गोपालगंज: बिहार में पान मसाला और गुटखा बैन किए जाने के बाद शहर के एक गुटखा कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. गुटखा पर बैन लगाए जाने पर कारोबारी डिप्रेशन में था. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कॉलोनी का है. कारोबारी झारखंड के जामताड़ा का निवासी था.
बता दें कि राज्य सरकार ने पान मसाला पर एक साल के लिए बैन लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक, बिहार में बिकने वाले विभिन्न ब्रांड के पान मसाला बिक्री पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. बताया गया था कि शराब बंदी के बाद प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर को ऊंचा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने पान मसाला के बिक्री पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया है.
पिछले कुछ वक्त से राज्य सरकार को इस बात की शिकायत मिल रही थी कि बिहार में जो पान मसाला बिक रहा है, उसमें मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा पाई गई है. इसी साल जून और अगस्त के बीच में खाद्य संरक्षा विभाग ने 20 ब्रांड के पान मसाला के नमूनों की जांच करने के बाद इस बात को सही पाया कि पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट होते हैं, जिसकी वजह से हृदय रोग और अन्य गंभीर किस्म की बीमारियां होती हैं.