गोपालगंज: मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव में महिला को भाईयों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में महिला को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल महिला की पहचान चांदनी देवी के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: शराब की सूचना देना पड़ा महंगा, माफियाओं ने फूंका घर, फायरिंग में एक महिला घायल
तीन साल पहले रजामंदी से की थी शादी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी महिला तीन साल पूर्व गांव के ही युवक चन्दन कुमार को अपना दिल दे बैठी थी. इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. पड़ोस गांव जमसडी में एक किराये के मकान में रहने लगे. उसके बाद पति चंदन काम की तालाश में विदेश चला गया. वहीं, पत्नी को मायके जाने की सलाह दी.
पति की सलाह मान कर जब चांदनी मायके पहुंची तो भाइयों ने उस पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. वहीं, भाइयों द्वारा घायल महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका ईलाज जारी है.
बताया जाता है कि बहन के प्रेम विवाह से भाई नाराज थे. समझा जा रहा है कि इसके चलते हमला किया गया.