गोपालगंज: बिहार विधानसभा उपचुनाव में सदर विधायक स्वर्गीय सुभाष सिंह की पत्नी भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी (BJP Candidate Kusum Devi Files Nomination) ने सदर एसडीएम सह आरओ प्रदीप कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी के अलावे सुशील मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सुभाष सिंह ने लगातार चार बार विधानसभा की सेवा की. मुझे पूरा विश्वास है कि कुसुम देवी के रूप में गोपालगंज विधानसभा (Gopalganj By Election 2022) को एक बढ़िया विधायक मिलेगा.
पढ़ेंः बिहार में उपचुनाव: गोपालगंज-मोकामा में नीतीश तेजस्वी का पहला लिटमस टेस्ट
BJP उम्मीदवार कुसुम देवी ने किया नॉमिनेशन: नामांकन के बाद कमला राय साइंस कॉलेज में एक सभा आयोजित की गई. सभा को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने अपनी बात रखते हुए लालू नीतीश पर जमकर प्रहार किया. संजय जायसवाल ने कहा कि कुसुम देवी विधायक के रूप में गोपालगंज के विकास और समस्याओं के लिए कार्य करेंगी. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पूरा देश आहत है.
"सुभाष सिंह लगातार चार बार विधायक रहे. कुसुम देवी विधायक के रूप में गोपालगंज के विकास और समस्याओं के लिए कार्य करेंगी. मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरा देश आहत है."- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
"गोपालगंज में नरेंद्र मोदी के विकास की धारा बह रही है. जिले के लोकप्रिय नेता रहे जिन्होंने अपनी कर्मठता से गुंडाराज को उस समय समाप्त किया था जब पूरे बिहार में गुंडाराज था. नरेंद्र मोदी के सिपाही यहां कमल खिलाएंगे. दुनिया की कोई ताकत यहां कमल खिलने से नहीं रोक सकती है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
"विकास करना है. विधायक जी ने जिस काम को अधूरा छोड़ा है मुझे उसे पूरा करना है."- कुसुम देवी, भाजपा प्रत्याशी
गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव : बिहार में मोकामा विधानसभा सीट (Bihar Assembly By Election 2022) से आरजेडी विधायक रहे अनंत सिंह के सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. पटना जिले के मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता चली गई है. दरअसल, पटना एमपी-एमएलए कोर्ट से एके-47 बरामदगी मामले में उनको दोषी पाया गया था. कोर्ट ने उनको 10 साल की सजा सुनाई थी.वहीं गोपालगंज में प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे सुभाष सिंह की बीमारी से मौत हो जाने के कारण सीट खाली हुई थी. दोनों खेमा दोनों सीटों पर जीत के लिए ताकत झोंकेगी. इस बीच चिराग पासवान की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.
बीजेपी का दांव: मोकामा और गोपालगंज सीट के लिए बीजेपी ने दो महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. कुसुम देवी गोपालगंज और सोनम देवी मोकामा से बीजेपी की उम्मीदवार घोषित की गई हैं. मोकामा से बीजेपी की उम्मीदवार सोनम देवी स्थानीय नेता ललन सिंह की पत्नी है. ललन सिंह जदयू के नेता थे. ललन सिंह (Lalan Singh resign) ने शनिवार को पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.ललन सिंह पिछले तीन बार बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वे कभी भी जीत नहीं पाए हैं, लेकिन इस बार जेडीयू महागठबंधन में शामिल हो गई है और जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं गोपालगंज की उम्मीदवार कुसुम देवी पूर्व विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं.