ETV Bharat / state

Bihar 10th Result 2023: मजदूर के बेटे को मिला टॉप टेन में स्थान, बोली मां- पूरा विश्वास था

गरीबी में घर खेत सबकुछ बिक गया. फिर भी मजदूर पिता दिन रात मेहनत करके बच्चों को पढ़ाने में लगा रहा. उसी का नतीजा है कि कि गोपालगंज के संदीप ने 476 अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनाई है. संदीप का कहना है कि वह बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते हैं.

Bihar 10th Result 2023
Bihar 10th Result 2023
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:59 PM IST

गोपालगंज: मांझागढ़ प्रखण्ड के माधव हाई स्कूल के छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है. 95.20 अंक लाकर संदीप कुमार गुप्ता ने बिहार में टॉप टेन में दसवां स्थान बनाया है. संदीप के पिता दीपक गुप्ता पेशे से मजदूर हैं जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं संदीप की मां मीरा देवी गृहिणी है. फिलहाल उसकी इस सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर है.

पढ़ें- Bihar Girl Matric Toper 2023: किसान से लेकर टेलर मास्टर की बेटियों का जलवा, टॉप टेन में हुईं शामिल

टॉप 10 में गोपालगंज के संदीप: दरअसल शुक्रवार को बिहारी विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा रिजल्ट की घोषणा होते ही बेहतर प्रदर्शन करने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस सफल छात्र में संदीप का भी नाम जुड़ गया. संदीप दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा है. आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहता है. उसने अपनी सफलता में सबसे अधिक श्रेय अपनी मां को दिया है.

गरीबी में की पढ़ाई: छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जब भी वह तनाव में होता था उसकी मां उसे समझाती थी. अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहती थी. सन्दीप गुप्ता का पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है. गरीबी में उसका खेत व घर तक बिक चुका है. उसके पिता दुकानों में पोलदारी का काम करते हैं. मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करते हैं. विकट परिस्थितियों में भी कड़ा परिश्रम कर संदीप ने बिहार में टॉप किया है. वहीं बेटे की सफलता से मां के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.

"मुझे कभी भी तनाव होता था तो मेरी मां उस तनाव को दूर करती थी. ज्यादातर पढ़ाई को लेकर ही मैं परेशान रहता था लेकिन आर्थिक स्थिति भी तनाव का कारण हुआ करती है."- संदीप कुमार गुप्ता, सफल छात्र

"रात्रि में वह करीब तीन घंटे तक पढ़ाई करता था. वहीं अहले सुबह 2 बजे से ही पढ़ने बैठ जाता था. परीक्षा परिणाम आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. पूरा विश्वास था कि मेरा बेटा टॉप करेगा."- संदीप की मां

गोपालगंज: मांझागढ़ प्रखण्ड के माधव हाई स्कूल के छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है. 95.20 अंक लाकर संदीप कुमार गुप्ता ने बिहार में टॉप टेन में दसवां स्थान बनाया है. संदीप के पिता दीपक गुप्ता पेशे से मजदूर हैं जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं संदीप की मां मीरा देवी गृहिणी है. फिलहाल उसकी इस सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर है.

पढ़ें- Bihar Girl Matric Toper 2023: किसान से लेकर टेलर मास्टर की बेटियों का जलवा, टॉप टेन में हुईं शामिल

टॉप 10 में गोपालगंज के संदीप: दरअसल शुक्रवार को बिहारी विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा रिजल्ट की घोषणा होते ही बेहतर प्रदर्शन करने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस सफल छात्र में संदीप का भी नाम जुड़ गया. संदीप दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा है. आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहता है. उसने अपनी सफलता में सबसे अधिक श्रेय अपनी मां को दिया है.

गरीबी में की पढ़ाई: छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जब भी वह तनाव में होता था उसकी मां उसे समझाती थी. अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहती थी. सन्दीप गुप्ता का पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है. गरीबी में उसका खेत व घर तक बिक चुका है. उसके पिता दुकानों में पोलदारी का काम करते हैं. मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करते हैं. विकट परिस्थितियों में भी कड़ा परिश्रम कर संदीप ने बिहार में टॉप किया है. वहीं बेटे की सफलता से मां के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.

"मुझे कभी भी तनाव होता था तो मेरी मां उस तनाव को दूर करती थी. ज्यादातर पढ़ाई को लेकर ही मैं परेशान रहता था लेकिन आर्थिक स्थिति भी तनाव का कारण हुआ करती है."- संदीप कुमार गुप्ता, सफल छात्र

"रात्रि में वह करीब तीन घंटे तक पढ़ाई करता था. वहीं अहले सुबह 2 बजे से ही पढ़ने बैठ जाता था. परीक्षा परिणाम आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. पूरा विश्वास था कि मेरा बेटा टॉप करेगा."- संदीप की मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.