गोपालगंज: कार्यपालक सहायक अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अवकाश पर रहे हैं. इन लोगों की मांग है कि सहायक सेवा नियमितीकरण करते हुए वेतनमान का लाभ देने, सरकारी सेवकों की भांति छुट्टी, ईपीएफ का लाभ देने और कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के प्रावधान को लागू किया जाए.
दूसरे दिन भी डटे रहे
दरअसल बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला कमेटी के बैनर तले संघ के आह्वान पर सभी कार्यपालक सहायक सामूहिक अवकाश पर डटे रहे. कार्यपालकों के अवकाश पर चले जाने के कारण सरकारी कार्यालयों के कार्य पूरी तरह बाधित हो गया. इस दौरान सामूहिक अवकाश का नेतृत्व कर रजे संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के सफल और पारदर्शी क्रियान्वयन में हमारा अहम योगदान है.
तीन दिनों के अवकाश पर कार्यपालक सहायक
बता दें कि बिहार सरकार द्वारा वर्ष - 2015 में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण हेतु उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था. जिसके आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनुशंसा करने के बाद भी आजतक वंचित रखा गया है. राज्य कमेटी के आह्वान पर तीन दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके बाद भी मांगों के पूर्ण नहीं होने पर सभी उग्र प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर चले जाएंगे. कहा कि कार्यपालक सहायकों का कार्य स्थाई प्रकृति का है. अल्प मानदेय में बिना किसी सामाजिक सुरक्षा के हम काम कर रहे हैं.