कटिहार: बिहार के कटिहार में पेड़ से टकराने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे. इस घटना में आग लगने के कारण बाइक जलकर खाक हो गई. घटना जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र के दास ग्राम सतुआ की है.
पेड़ से टकरायी बाइक: दास ग्राम सतुआ में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों आपस मे चचेरे भाई थे. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब बाइक सवार तीनों भाई गोपाल घोष, रंजीत घोष और रामलाल घोष किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए.
हादसे में तीन युवकों की मौत: इस घटना में मौका-ए-वारदात पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि अस्पताल पहुंचते ही तीसरे की भी सांसों की डोर टूट गई. इस हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे बाइक जलकर खाक हो गई.
क्या बोले एसपी?: कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि आबादपुर थाना क्षेत्र के दास ग्राम सतुआ में ये घटना घटी है. जहां बाइक पर सवार होकर तीन युवक जा रहे थे. उसी दौरान पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
"पेड़ से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई. वहीं इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है."- वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कटिहार
ये भी पढ़ें:
OMG! सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया बाइक सवार, घटनास्थल पर ही मौत, देखें वीडियो
कटिहार में स्कूल जा रही शिक्षिका और उसकी बेटी को बस ने रौंदा, दोनों की मौत
'कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे पुल पार कर रहे थे दो युवक, ट्रेन आयी और फिर सब खत्म!