मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने 68 वर्षीय बुजुर्ग हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वृद्ध की पोती और उसके प्रेमी ने यूट्यूब देखकर हत्या की साजिश रची थी. दोनों ने पहले घर के अन्य सदस्य को खाने में नशे की दवा मिला दिया और उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या: असल में मुजफ्फरपुर जिले से मंगलवार को सुबह-सुबह एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. जहां मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट इलाके में 68 वर्षीय बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. मृतक कौशल किशोर गुप्ता अपने कमरे में अकेले सो रहे थे, जबकि बगल के कमरे में उनका बेटा, बहू और पोती मौजूद थे. सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि बुजुर्ग का शव कमरे में नीचे पड़ा था.
महज 24 घंटे के भीतर मिठनपुरा थाना अंतर्गत हुए हत्याकांड का सफ़ल उद्भेदन...... #BiharPolice#janpolice#Muzaffarpurpolice#bihar_police_for_your_help pic.twitter.com/jSbfvPjesx
— Muzaffarpur Police (@MuzaffarpurPol3) January 15, 2025
पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश: कमरे से तीन मोबाइल गायब मिले लेकिन पैसे सुरक्षित थे. परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया था लेकिन पुलिस के जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वह हैरान करने वाले हैं.
यूट्यूब देखकर दादा को उतारा मौत के घाट: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि वृद्ध की सगी पोती है. जो पहले से वृद्ध की व्यवहार से नाराज चल रही थी. फिर वो अपने क्लासमेंट और प्रेमी के साथ मिलकर एक खौफनाक प्लान बनाया. दोनों ने यूट्यूब पर देखकर वृद्ध की हत्या की साजिश रची. उसके बाद मंगलवार की रात चाकू और रॉड से हमला कर वृद्ध की हत्या कर दी.
क्या बोलीं डीएसपी?: घटना के 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए नगर डीएसपी 1 सीमा देवी ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति की हत्या की सूचना मंगलवार की सुबह में मिली थी. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामलें की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि मृतक कौशल किशोर गुप्ता की रोक-टोक से सगी पोती नाराज चल रही थी, फिर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
"मृतक बुजुर्ग की पोती और उस दोस्त ने पहले घर के अन्य सदस्य को नशे की दवा खाने में मिला दिया, उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने पोती के प्रेमी और उसके दोस्त को कुढ़नी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू, हथौड़ी और अन्य सामान को भी जब्त कर लिया है. घटना में शामिल सभी आरोपी नाबालिग हैं."- सीमा देवी, डीएसपी नगर 1, मुजफ्फरपुर
ये भी पढे़ं:
मुजफ्फरपुर में 5 डेड बॉडी मिलने से सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पानी को लेकर हुआ विवाद तो मां-बेटे को गोलियों से भून डाला
पड़ोसी ने घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, युवक की मौत, पिता और बेटे की हालत नाजुक