ETV Bharat / state

कश्मीर और हिमाचल से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण 'कोल्ड डे' जैसी स्थिति! कोहरे के कारण ट्रेन लेट - BIHAR WEATHER UPDATE

बिहार में सर्दी का सितम जारी है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. विमान परिचालन पर भी असर पड़ा है.

cold in bihar
बिहार में कोहरे के कारण ट्रेन लेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2025, 9:39 AM IST

Updated : Jan 16, 2025, 10:14 AM IST

पटना: इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में कोल्ड डे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने की संभावना जताई गई है. वहीं, कोहरे के कारण तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, जबकि विमान परिचालन पर भी असर पड़ा है.

अभी और गिरेगा तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का पूर्वानुमान है. गुरुवार को कोहरा छाया रह सकता है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ सकती है.

कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी: कोहरे के कारण बिहार से आने-जाने वाली ट्रे काफी लेट चल रही है. बुधवार को भी तेजस राजधानी 8 घंटे लेट आई. पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी 5 घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची. इसके अलावा गरीब रथ 6 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस 3 घंटे, मगध एक्सप्रेस 7 घंटे, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 3 घंटे और फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे लेट चल रही है.

cold in bihar
बिहार में ठंड (ETV Bharat)

विमान परिचालन पर भी असर: बुधवार को पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सुबह 10 बजे से पहले विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम होने के कारण विमान का लैंडिंग नहीं कराया जा सका. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी नई विमान सेवा पटना एयरपोर्ट पर शुरू किया है. पहले दिन ही एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एक घंटा 10 मिनट लेट से पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया है. इंडिगो की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट संख्या 6e 2214 रद्द हो गई है, जिस वजह से यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया है. 13 जोड़ी फ्लाइट लेट रही.

ये भी पढ़ें:

बिहार में फिर बढ़ेगी ठंड! 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी, कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट लेट

बिहार में कोल्ड अटैक: ठंड से 1-8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, कई जिलों में आदेश जारी

बिहार में शीतलहर, ठाकुरबाड़ी में भगवान को ओढ़ाया गया कंबल

पटना: इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में कोल्ड डे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने की संभावना जताई गई है. वहीं, कोहरे के कारण तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, जबकि विमान परिचालन पर भी असर पड़ा है.

अभी और गिरेगा तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का पूर्वानुमान है. गुरुवार को कोहरा छाया रह सकता है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ सकती है.

कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी: कोहरे के कारण बिहार से आने-जाने वाली ट्रे काफी लेट चल रही है. बुधवार को भी तेजस राजधानी 8 घंटे लेट आई. पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी 5 घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची. इसके अलावा गरीब रथ 6 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस 3 घंटे, मगध एक्सप्रेस 7 घंटे, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 3 घंटे और फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे लेट चल रही है.

cold in bihar
बिहार में ठंड (ETV Bharat)

विमान परिचालन पर भी असर: बुधवार को पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सुबह 10 बजे से पहले विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम होने के कारण विमान का लैंडिंग नहीं कराया जा सका. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी नई विमान सेवा पटना एयरपोर्ट पर शुरू किया है. पहले दिन ही एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एक घंटा 10 मिनट लेट से पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया है. इंडिगो की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट संख्या 6e 2214 रद्द हो गई है, जिस वजह से यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया है. 13 जोड़ी फ्लाइट लेट रही.

ये भी पढ़ें:

बिहार में फिर बढ़ेगी ठंड! 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी, कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट लेट

बिहार में कोल्ड अटैक: ठंड से 1-8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, कई जिलों में आदेश जारी

बिहार में शीतलहर, ठाकुरबाड़ी में भगवान को ओढ़ाया गया कंबल

Last Updated : Jan 16, 2025, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.