ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के बेटे निशांत बोले- 'मेरे पिताजी पूरी तरह ठीक हैं, 100 प्रतिशत स्वस्थ' - NITISH KUMAR SON NISHANT

नीतीश कुमार के बेटे निशांत अब खुलकर मीडिया से बात करने लगे हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है क्या वो राजीनित में आ रहे.

NITISH KUMAR SON NISHANT
नीतीश कुमार के बेटे निशांत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2025, 6:37 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर विराम लगा दिया, जिसमें वह कह रहे थे कि 'चाचा स्वस्थ नहीं हैं.' इस बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए निशांत ने कहा कि, 'मेरे पिताजी पूरी तरह ठीक हैं, 100 प्रतिशत फिट.'

'पिताजी को ही फिर से मुख्यमंत्री बनाएं' : दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत आज दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, ''पिताजी ने 19 साल तक लगातार बिहार का विकास किया है. बिहार की सेवा की है. हम जनता से अपील करेंगे कि लोग फिर से पिताजी को ही मुख्यमंत्री बनाएं. बिहार में एनडीए की ही सरकार बने. बिहार में ऐसे ही विकास के कार्य होते रहेंगे.''

नीतीश कुमार के बेटे निशांत का बयान (Etv Bharat)

राजनीति में आएंगे? 'हां.. हां.. ठीक है.. ठीक है..' : जब निशांत से सवाल किया गया कि क्या आप भी राजनीति में आएंगे? इस साल बिहार में चुनाव होना है. वैसे तो निशांत इस सवाल को टाल गए, पर जाते-जाते इतना जरूर कहा कि 'हां.. हां.. ठीक है.. ठीक है..'

राजनीति में अपनी रुचि बढ़ा रहे निशांत ! : अगर गौर से देखा जाए तो अमूमन निशांत कभी भी मीडिया से बात नहीं करते थे, लेकिन हाल के दिनों को मीडिया से बात भी करते हैं और अपने पिताजी के कार्य को लेकर भी बताते हैं. लोगों से नीतीश जी को वोट देने का भी अपील करते हैं. मतलब साफ है कि निशांत अब बिहार की राजनीति में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं.

क्या बेटे को राजनीति में लाएंगे नीतीश ? : अभी हाल के दिनों में निशांत को लेकर चर्चा गर्म है. जेडीयू के अंदर भी उनको शामिल कराने की कवायत की जा रही है. पर नीतीश कुमार 'परिवार वाद' के खिलाफ रहे हैं. कई मंचों से उन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य की राजनीति में नहीं होने की बात करते रहे हैं. ऐसे में नीतीश के ऊपर ही निशांत की राजनीतिक एंट्री टिकी है.

ये भी पढ़ें :-

'निशांत को भी बुलाया..' पटना रैली में नीतीश कुमार के बेटे को लेकर क्या बोले कुर्मी समाज के लोग?

'हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे निशांत कुमार', जानिए नालंदा की जनता ने क्या कहा?

क्या होली के बाद JDU में शामिल होंगे निशांत कुमार? सवाल- नीतीश कुमार तोड़ेंगे भीष्म प्रतिज्ञा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर विराम लगा दिया, जिसमें वह कह रहे थे कि 'चाचा स्वस्थ नहीं हैं.' इस बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए निशांत ने कहा कि, 'मेरे पिताजी पूरी तरह ठीक हैं, 100 प्रतिशत फिट.'

'पिताजी को ही फिर से मुख्यमंत्री बनाएं' : दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत आज दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, ''पिताजी ने 19 साल तक लगातार बिहार का विकास किया है. बिहार की सेवा की है. हम जनता से अपील करेंगे कि लोग फिर से पिताजी को ही मुख्यमंत्री बनाएं. बिहार में एनडीए की ही सरकार बने. बिहार में ऐसे ही विकास के कार्य होते रहेंगे.''

नीतीश कुमार के बेटे निशांत का बयान (Etv Bharat)

राजनीति में आएंगे? 'हां.. हां.. ठीक है.. ठीक है..' : जब निशांत से सवाल किया गया कि क्या आप भी राजनीति में आएंगे? इस साल बिहार में चुनाव होना है. वैसे तो निशांत इस सवाल को टाल गए, पर जाते-जाते इतना जरूर कहा कि 'हां.. हां.. ठीक है.. ठीक है..'

राजनीति में अपनी रुचि बढ़ा रहे निशांत ! : अगर गौर से देखा जाए तो अमूमन निशांत कभी भी मीडिया से बात नहीं करते थे, लेकिन हाल के दिनों को मीडिया से बात भी करते हैं और अपने पिताजी के कार्य को लेकर भी बताते हैं. लोगों से नीतीश जी को वोट देने का भी अपील करते हैं. मतलब साफ है कि निशांत अब बिहार की राजनीति में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं.

क्या बेटे को राजनीति में लाएंगे नीतीश ? : अभी हाल के दिनों में निशांत को लेकर चर्चा गर्म है. जेडीयू के अंदर भी उनको शामिल कराने की कवायत की जा रही है. पर नीतीश कुमार 'परिवार वाद' के खिलाफ रहे हैं. कई मंचों से उन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य की राजनीति में नहीं होने की बात करते रहे हैं. ऐसे में नीतीश के ऊपर ही निशांत की राजनीतिक एंट्री टिकी है.

ये भी पढ़ें :-

'निशांत को भी बुलाया..' पटना रैली में नीतीश कुमार के बेटे को लेकर क्या बोले कुर्मी समाज के लोग?

'हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे निशांत कुमार', जानिए नालंदा की जनता ने क्या कहा?

क्या होली के बाद JDU में शामिल होंगे निशांत कुमार? सवाल- नीतीश कुमार तोड़ेंगे भीष्म प्रतिज्ञा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.