ETV Bharat / state

आज से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे नीतीश कुमार, मधेपुरा में 5 दिन तक रुककर कोसी-सीमांचल को साधेंगे CM - NITISH KUMAR

प्रगति यात्रा के तहत नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री 20 जनवरी से 5 दिनों तक मधेपुरा में ही प्रवास करेंगे.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2025, 8:02 AM IST

पटना: मकर संक्रांति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की आज से शुरुआत हो रही है. पहले दिन सीएम खगड़िया दौरे पर रहेंगे. जहां वह कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 16 जनवरी से 29 जनवरी तक 9 जिलों की यात्रा करेंगे. उनकी यात्रा में संशोधन किया गया है.

प्रगति यात्रा के शेड्यूल में बदलाव: मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जारी किए गए लेटर में सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान रात्रि में स्टे करने की बात कही गई है.

9 जिलों में जाएंगे सीएम: पहले 9 जनवरी को जो लेटर निकला था, उसमें प्रगति यात्रा में जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नहीं करने वाले थे लेकिन अब लेटर में सीएम 5 दिन मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे. 16 जनवरी को मुख्यमंत्री खगड़िया जाएंगे और उस दिन पटना वापस लौट आएंगे. 18 जनवरी को बेगूसराय में प्रगति यात्रा करेंगे और वापस पटना लौट आएंगे.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार खगड़िया दौरे पर (ETV Bharat)

मधेपुरा में 5 दिनों का स्टे: वहीं, 20 जनवरी को जब सुपौल जाएंगे तो मधेपुरा में रात्रि स्टे करेंगे और मधेपुरा से ही 21 जनवरी को किशनगंज में प्रगति यात्रा करेंगे और मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. मधेपुरा से ही 22 जनवरी को सीएम अररिया की यात्रा करेंगे और मधेपुरा में फिर रात्रि स्टे करेंगे. मधेपुरा से 23 जनवरी को सहरसा में प्रगति यात्रा करेंगे और वापस रात्रि में पटना लौट आएंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री 27 जनवरी को पूर्णिया में प्रगति यात्रा करेंगे और रात्रि में मधेपुरा में स्टे करेंगे.

29 को पटना लौट आएंगे सीएम: 28 जनवरी को कटिहार में प्रगति यात्रा करेंगे और फिर रात्रि मधेपुरा में ही स्टेट करेंगे. तीसरे चरण की अंतिम यात्रा 29 जनवरी को मधेपुरा में होगी और वापस फिर पटना लौट आएंगे.

Nitish Kumar
प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार (ETV Bharat)

खगड़िया को मिलेगी 410 करोड़ की सौगात: मुख्यमंत्री अपने खगड़िया दौरे के दौरान 410 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें 43 करोड़ की लागत से निर्मित पशु आहार कारखाना का उद्घाटन और अलौली में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की आधारशिला प्रमुख है. मक्का और दूध आधारित उद्योग की मांग काफी समय से हो रही थी.

ये भी पढे़ं:

जानें क्या है नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का शेड्यूल, फोकस में मिथिलांचल

नीतीश की 'प्रगति यात्रा' का पहला चरण: 50 विधानसभा सीटों पर चुनावी गणित साधने की कोशिश?

पटना: मकर संक्रांति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की आज से शुरुआत हो रही है. पहले दिन सीएम खगड़िया दौरे पर रहेंगे. जहां वह कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 16 जनवरी से 29 जनवरी तक 9 जिलों की यात्रा करेंगे. उनकी यात्रा में संशोधन किया गया है.

प्रगति यात्रा के शेड्यूल में बदलाव: मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जारी किए गए लेटर में सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान रात्रि में स्टे करने की बात कही गई है.

9 जिलों में जाएंगे सीएम: पहले 9 जनवरी को जो लेटर निकला था, उसमें प्रगति यात्रा में जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नहीं करने वाले थे लेकिन अब लेटर में सीएम 5 दिन मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे. 16 जनवरी को मुख्यमंत्री खगड़िया जाएंगे और उस दिन पटना वापस लौट आएंगे. 18 जनवरी को बेगूसराय में प्रगति यात्रा करेंगे और वापस पटना लौट आएंगे.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार खगड़िया दौरे पर (ETV Bharat)

मधेपुरा में 5 दिनों का स्टे: वहीं, 20 जनवरी को जब सुपौल जाएंगे तो मधेपुरा में रात्रि स्टे करेंगे और मधेपुरा से ही 21 जनवरी को किशनगंज में प्रगति यात्रा करेंगे और मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. मधेपुरा से ही 22 जनवरी को सीएम अररिया की यात्रा करेंगे और मधेपुरा में फिर रात्रि स्टे करेंगे. मधेपुरा से 23 जनवरी को सहरसा में प्रगति यात्रा करेंगे और वापस रात्रि में पटना लौट आएंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री 27 जनवरी को पूर्णिया में प्रगति यात्रा करेंगे और रात्रि में मधेपुरा में स्टे करेंगे.

29 को पटना लौट आएंगे सीएम: 28 जनवरी को कटिहार में प्रगति यात्रा करेंगे और फिर रात्रि मधेपुरा में ही स्टेट करेंगे. तीसरे चरण की अंतिम यात्रा 29 जनवरी को मधेपुरा में होगी और वापस फिर पटना लौट आएंगे.

Nitish Kumar
प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार (ETV Bharat)

खगड़िया को मिलेगी 410 करोड़ की सौगात: मुख्यमंत्री अपने खगड़िया दौरे के दौरान 410 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें 43 करोड़ की लागत से निर्मित पशु आहार कारखाना का उद्घाटन और अलौली में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की आधारशिला प्रमुख है. मक्का और दूध आधारित उद्योग की मांग काफी समय से हो रही थी.

ये भी पढे़ं:

जानें क्या है नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का शेड्यूल, फोकस में मिथिलांचल

नीतीश की 'प्रगति यात्रा' का पहला चरण: 50 विधानसभा सीटों पर चुनावी गणित साधने की कोशिश?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.