ETV Bharat / state

गोपालगंज के सदर अस्पताल के दावों की खुली पोल, मरीजों के लिए कंबल और रूम हीटर तक के इंतजाम नहीं - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को इस ठंढ में ठंढ से बचने के लिए कम्बल, रूम हीटर (Arrangement of Blanket and Room Heater) भी मयस्सर नहीं हो रहा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन कंबल उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. पढ़ें पूरी खबर.

सदर अस्पताल में कंबल और रूम हीटर की व्यवस्था
सदर अस्पताल में कंबल और रूम हीटर की व्यवस्था
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 3:28 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में भर्ती मरीजों को ना ही कंबल मिल रहा है और ना ही रूम हीटर की व्यवस्था की गई है. जिसके कारण ठंढ़ में मरीजों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुछ मरीज अपने घरों से कम्बल लाकर इस ठंढ से बचने का जतन करते हैं. वही कुछ ऐसे भी लोग है जो बिना कम्बल के हीं रात गुजारते हैं.

ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल के बेड पर कराहती रही जली महिला, 200 रुपए की खातिर स्वास्थ्यकर्मियों ने तड़पता छोड़ा

सरकारी दावा फेल: अस्पताल प्रशासन मरीजों को कम्बल मुहैया कराने का दावा पेश करता है, लेकिन इसकी सच्चाई तब सामने आ जाती है, जब प्रसूति वार्ड व इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज बिना कम्बल के ही बेड पर नजर आते हैं. दरअसल, सूबे की सरकार सरकारी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था देने का लगातार दावा करती नजर आती है, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार की दावे का पोल खुल जाता है.

अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही कंबल: जिले में ठंड ने दस्तक दे दिया है. दिन के थोड़ी धुप और रात में ठंड से ठिठुरन होने लगी है. ठंड से बचाव के लिए कम्बल आदि का उपयोग लोग करने लगे हैं, लेकिन सदर अस्पताल के कई वार्डों में ठंड के दौरान भी मरीजों को कम्बल, गर्म पानी, हीटर आदि मयस्सर नहीं है. ठंड के बढ़ने के बाद जिले के अस्पतालों एवं वार्डो में भर्ती मरीजों को कम्बल तक नहीं मिला है.

घर से मंगाये कंबल के भरोसे मरीज: गुरुवार को हमारी टीम जब सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची तो वहां किसी भी मरीज के पास कंबल नहीं था. जो मरीज भर्ती थे, वे अपने घर या रिश्तेदार के घर से कंबल मंगाकर ठंड से निजात पा रहे थे. महिला वार्ड सहित अन्य वार्डों की भी लगभग एक सी स्थिति थी. महिला मरीजों को ना तो कंबल मिला था और ना ही गर्म पानी हीटर आदि की व्यवस्था थी.

रूम हीटर नहीं होने से परेशानी: बता दें कि 105 बेड वाले सदर अस्पताल में महिला, इमरजेंसी, बर्न, जेनरल, कैदी, डेंगू आदि वार्ड में कुल 105 बेड लगाए गए हैं. जिसमे तकरीबन 55 के ऊपर मरीज भर्ती हैं. इनमे किसी को कंबल तक नहीं मिला है. ना ही रूम हीटर ही कही लगाया गया है. सिर्फ एसएनसीयू छोड़कर बाकी इमर्जेंसी वार्ड, ओटी, लेबर रूम में भी हीटर नहीं लगा पाया गया.

अस्पताल के ओपीडी में इस ठंड के मौसम में भी प्रति दिन 400 से 550 तक मरीज एवरेज आते हैं. वहीं इमरजेंसी में भी 100 से 150 मरीज प्रतिदिन आते हैं. जिसमें प्रसव, सांस, दुर्घटना, कोल्ड, डायरिया, पेट दर्द आदि के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है. लेकिन मरीजों के लिए कंबल, गर्म पानी, हीटर सहित अन्य व्यवस्था पर अस्पताल प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है.

"भर्ती मरीज को ठंड से कोई परेशानी न हो, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा कंबल सभी को दिए जा रहे हैं. इसको लेकर विभिन्न कक्ष में तैनात जीएनएम को भी अधिकृत किया गया है. जरुरत अनुसार हीटर भी लगाये गए हैं. इमरजेंसी में भी जरूरत के अनुसार मरीज को कंबल देने के निर्देश है. ठंड में मरीजों को परेशानी नहीं हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है."- सिद्धार्थ कुमार, अस्पताल प्रबंधक

ये भी पढ़ें- गोपालगंज : इमरजेंसी वार्ड में बेड के लिए भटकते रहे मरीज, कोई स्ट्रेचर पर तो कोई चेयर पर कराया इलाज

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में भर्ती मरीजों को ना ही कंबल मिल रहा है और ना ही रूम हीटर की व्यवस्था की गई है. जिसके कारण ठंढ़ में मरीजों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुछ मरीज अपने घरों से कम्बल लाकर इस ठंढ से बचने का जतन करते हैं. वही कुछ ऐसे भी लोग है जो बिना कम्बल के हीं रात गुजारते हैं.

ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल के बेड पर कराहती रही जली महिला, 200 रुपए की खातिर स्वास्थ्यकर्मियों ने तड़पता छोड़ा

सरकारी दावा फेल: अस्पताल प्रशासन मरीजों को कम्बल मुहैया कराने का दावा पेश करता है, लेकिन इसकी सच्चाई तब सामने आ जाती है, जब प्रसूति वार्ड व इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज बिना कम्बल के ही बेड पर नजर आते हैं. दरअसल, सूबे की सरकार सरकारी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था देने का लगातार दावा करती नजर आती है, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार की दावे का पोल खुल जाता है.

अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही कंबल: जिले में ठंड ने दस्तक दे दिया है. दिन के थोड़ी धुप और रात में ठंड से ठिठुरन होने लगी है. ठंड से बचाव के लिए कम्बल आदि का उपयोग लोग करने लगे हैं, लेकिन सदर अस्पताल के कई वार्डों में ठंड के दौरान भी मरीजों को कम्बल, गर्म पानी, हीटर आदि मयस्सर नहीं है. ठंड के बढ़ने के बाद जिले के अस्पतालों एवं वार्डो में भर्ती मरीजों को कम्बल तक नहीं मिला है.

घर से मंगाये कंबल के भरोसे मरीज: गुरुवार को हमारी टीम जब सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची तो वहां किसी भी मरीज के पास कंबल नहीं था. जो मरीज भर्ती थे, वे अपने घर या रिश्तेदार के घर से कंबल मंगाकर ठंड से निजात पा रहे थे. महिला वार्ड सहित अन्य वार्डों की भी लगभग एक सी स्थिति थी. महिला मरीजों को ना तो कंबल मिला था और ना ही गर्म पानी हीटर आदि की व्यवस्था थी.

रूम हीटर नहीं होने से परेशानी: बता दें कि 105 बेड वाले सदर अस्पताल में महिला, इमरजेंसी, बर्न, जेनरल, कैदी, डेंगू आदि वार्ड में कुल 105 बेड लगाए गए हैं. जिसमे तकरीबन 55 के ऊपर मरीज भर्ती हैं. इनमे किसी को कंबल तक नहीं मिला है. ना ही रूम हीटर ही कही लगाया गया है. सिर्फ एसएनसीयू छोड़कर बाकी इमर्जेंसी वार्ड, ओटी, लेबर रूम में भी हीटर नहीं लगा पाया गया.

अस्पताल के ओपीडी में इस ठंड के मौसम में भी प्रति दिन 400 से 550 तक मरीज एवरेज आते हैं. वहीं इमरजेंसी में भी 100 से 150 मरीज प्रतिदिन आते हैं. जिसमें प्रसव, सांस, दुर्घटना, कोल्ड, डायरिया, पेट दर्द आदि के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है. लेकिन मरीजों के लिए कंबल, गर्म पानी, हीटर सहित अन्य व्यवस्था पर अस्पताल प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है.

"भर्ती मरीज को ठंड से कोई परेशानी न हो, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा कंबल सभी को दिए जा रहे हैं. इसको लेकर विभिन्न कक्ष में तैनात जीएनएम को भी अधिकृत किया गया है. जरुरत अनुसार हीटर भी लगाये गए हैं. इमरजेंसी में भी जरूरत के अनुसार मरीज को कंबल देने के निर्देश है. ठंड में मरीजों को परेशानी नहीं हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है."- सिद्धार्थ कुमार, अस्पताल प्रबंधक

ये भी पढ़ें- गोपालगंज : इमरजेंसी वार्ड में बेड के लिए भटकते रहे मरीज, कोई स्ट्रेचर पर तो कोई चेयर पर कराया इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.